SKS Ispat पर ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक फ्रॉड मामले में ₹517.81 करोड़ की संपत्ति की जब्त….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
SKS Ispat पर ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक फ्रॉड मामले में ₹517.81 करोड़ की संपत्ति की जब्त
ED ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड (SKS Ispat & Power Ltd) की करीब 517.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इन संपत्तियों में जमीनें, बिल्डिंग्स और प्लांट मशीनरी शामिल है। ED ने यह कार्रवाई 895.45 करोड़ रुपये के एक कथित बैंक लोन फ्रॉड मामले में किया है
रायपुर. बैंक लोन फ्रॉड केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसकेएस इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड की 517.81 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. एसकेएस इस्पात एंड पॉवर कंपनी का रायपुर से लगे सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा कारखाना है. ईडी ने जो 517.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, उसमें जमीन, मकान और प्लांट मशीनरी भी शामिल है. जांच के दौरान ये सारी संपत्ति ईडी के कब्जे में रहेगी. यह पूरा मामला तमिलनाडु के त्रिची स्थित सेथर लिमिटेड (Cethar Limited) के 895.45 करोड़ के कथित बैंक फ्रॉड से जुड़ा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सेथर लिमिटेड (Cethar Limited) ने इंडियन बैंक की अगुआई वाले बैंकों के एक समूह से 895.45 करोड़ रुपए का लोन लिया था. 31 दिसंबर 2012 को यह लोन एनपीए (Non-Performing Assets) हो गया था. कंपनी के 2017 में दिवालिया कानून के तहत कार्यवाही शुरू हुई थी. इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की थी. इसके बाद 2019 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की थी. पिछले साल 2022 में ईडी ने एक डायरेक्टर के परिसरों में छापेमारी की थी. इस दौरान 9.08 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. ईडी की जांच में यह जानकारी सामने आई कि इस लेनदेन में 565 करोड़ की बड़ी राशि को बही-खाते से बाहर रखा गया था. वहीं, 228 करोड़ को निवेश की बिक्री पर घाटे के रूप में दिखाकर बट्टे खाते में डाल दिया गया था.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space