नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफ़ा… – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफ़ा…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफ़ा

आरती वैष्णव… एडिटर इन चीफ

Nand Kumar Sai Resigns From BJP: नंद कुमार साय ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी में मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, इससे में आहत हुआ हूं.

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफा

नंदकुमार साय ( Image Source :

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका मिला है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, तीन बार के सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद इसके अलावा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और तीन बार के विधायक रहे नंद कुमार साय ने बीजेपी के प्राथमिकी सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा है और इस्तीफा उनसे स्वीकार करने का आग्रह किया है.

प्रदेश में इसी साल होने हैं विधानसभा के चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 6 महीने ही बचे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. नंद कुमार साय के भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता सदस्य और बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देने का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में उन्होंने अपने इस्तीफा के कारणों को बताते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अपना इस्तीफा भेजा है और अनुरोध किया है कि उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाए.

 

नंद कुमार का राजनीतिक सफर
1977 में पहली बार बीजेपी की तरफ से नंद कुमार साय मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचे थे. साय अविभाजित मध्य प्रदेश में 3 बार एमएलए, 3 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पहले विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भी रहे हैं. 2017 में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. वह 1997 से 2000 के बीच मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राज्य गठन के बाद नंद कुमार साय राज्य के विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बने. वर्तमान में वह संगठन महामंत्री के पद पर थे.

साय ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने इस्तीफा देने वाले पत्र में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैंने निभाया. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी उसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं, परन्तु पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी में मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, मुझ पर झूठे आरोप लगाकर और अन्य गतिविधियों के माध्यम से मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे में अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं. इसलिए बहुत गहराई से विचार करने के पश्चात मैं भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. अतः मेरी इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें.

प्रदेश अध्यक्ष बोले कोई गलतफहमी हुई होगी, हम उन्हें मना लेंगे
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने साय के इस्तीफा दिए जाने लो लेकर कहा कि नंदकुमार साय जी का इस्तीफा मिला है, उन्हें कोई गलतफहमी हुई होगी तो हम बात करेंगे, वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका बड़ा योगदान रहा है, हम उनसे बातचीत करेंगे. उन्हें मनाने के हमारी पूरी कोशिश रहेगी. साव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की जानकारी दे दी गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि साव से उनकी बातचीत होती रहती थी लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसी कोई बात नहीं कही. अभी उनका इस्तीफा आया है वह वरिष्ठ नेता हैं हम उनसे बातचीत करेंगे और कोई रास्ता निकालेंगे.

कांग्रेस ने आदिवासी नेता के साथ अन्याय का लगाया आरोप
इधर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस इस्तीफ़े पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आदिवासी नेताओं को उपेक्षित किया जा रहा है, उनका अपमान किया गया जा रहा है जिसका नतीजा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय और उपेक्षा कर रही है. साय यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए और बीजेपी छोड़ने को मजबूर हो गए.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031