कोरबाः थाना में मिली A S I की संदिग्ध लाश, शरीर पर चोंट के निशान से हत्या की आशंका, उच्च अधिकारी घटनास्थल रवाना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा- कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की लाश आज सुबह बैरक में मिली है। बैरक का दरवाजा टूटा हुआ था। उनके शरीर पर आए जख्म को देखते हुए प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि उनकी किसी ने हत्या कर दी है। उनके गले पर भी चोट के निशान प्रथम दृष्टया देखे गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन ने इस घटना की सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। थाना में एएसआई की लाश मिलने के इस मामले से पुलिस महकमे व क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
कोरबा वेब पोर्टल से संकलन
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space