*छ्त्तीसगढ़ में आन बान और शान से लहराया तिरँगा- लोगों ने अपने परिवार के साथ घरों में भी फहराया तिरँगा,कोरोना गाइडलाइन का हुआ पालन*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोई खबर ना ले*, *तो बुरा मत मानना..*
*इस दुनिया में* *खबर लेने वाले कम*,
*खबर फैलाने वाले ज्यादा है।*
*जीवन बहुत सुंदर है, आनंद ओर मौज में रहे *
छ्त्तीसगढ़ में आन बान और शान से लहराया तिरँगा-
रायपुर छ्त्तीसगढ़ -पर्दाफाश डेस्क 26/1/2022



छ्त्तीसगढ़ के सभी जिलों में,विधानसभा,लोकसभा,और ग्राम पंचायतों में आन बान शान से लहराया तिरँगा,जो मंत्री और विधायक जनप्रतिनिधि जहां जहाँ के प्रभारी हैं उन्होंने वहाँ तिरँगा फहराया,और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया,कम संख्या में सभी शासकीय कार्यालयों,विधानसभा,प्रदेश के स्कूलों सहित समस्त शासकीय अशासकीय कार्यालयों में ध्वजा रोहन के साथ साथ इस गणतंत्र दिवस पर लोग अपने अपने घरों में भी ध्वजारोहण करते नजर आए।

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर 25 तारीख से ही बधाईयों का दौर चलता रहा,लोगों ने अलग अलग तरह के फैंसी लेटेस्ट डिज़ाइन के बैनर और फोटो वीडियो फ्रेम के माध्यम से अपने परिजनों स्वजनो देशवासियों और सोशल मीडिया के साथियों को बधाई दिया।


प्रतिवर्ष की तुलना में यह गणतंत्र दिवस कुछ फीका फीका इसलिए लगा क्योकि स्कूलों में होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार कोरोना के कारण नही हो पाए जिससे बच्चों को भी अधूरापन का अहसास हुआ,रंगारंग कार्यक्रम के मध्य बच्चों के चेहरों में एक अलग सी खुशी का अहसास होता है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम से दूर रखा गया था।


रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में भी शान से तिरँगा लहराया,गया CG NEWS LIVE MEDIA NETWORKS के कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया जहाँ अधिवक्ता व पत्रकार भूपेन्द्र किशोर वैष्णव जी ने ध्वजारोहण किया,और प्रसाद वितरण किया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





