छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, आज मिले 106 नए मरीज, रायगढ़ बना नया हॉटस्पाट*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, आज मिले 106 नए मरीज, रायगढ़ बना नया हॉटस्पाट*
बिलासपुर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित-बिलासपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप एवं उनकी पत्नी भी पाए गए पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, आज मिले 106 नए मरीज, रायगढ़ बना नया हॉटस्पाटः
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में 106 नए मरीज मिले हैं। रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 40 मरीज मिले है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो 12 मरीजों की पहचान हुई है। इधर बिलासपुर में 17 और जांजगीर में 13 मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये रही कि आज एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है। आज 106 मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। आज 36 मरीज स्वस्थ हुए। बता दें कि रायगढ़ में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं बिलासपुर में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space