भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ मुंगेली जिले का ग्राम पंचायत सुरदा उप सरपंच की शिकायत पर आज दिनांक तक कार्यवाही अधूरी,,,, देखिये पूरी खबर..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ मुंगेली जिले का ग्राम पंचायत सुरदा उप सरपंच की शिकायत पर आज दिनांक तक कार्यवाही अधूरी,,,, देखिये पूरी खबर।
मुंगेली / यू तो आये दिन भ्रष्टाचार का बोल बाला मुंगेली जिले में थमने का नाम ही नहीं ले रहा यहां ख़ासकर जनपद पंचायत की योजनाओं का बुरा हाल है, अधिकारियों के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं कि जाति हैं केवल व केवल कही निलंबन तो कही धारा40 के तहत कार्यवाही की जाती कड़ी कानूनी कार्यवाही नहीं होने के कारण आये दिन शाशकिय राशियों में बंदरबाट व घोटाला बढ़ता ही जा रहा है, भ्रष्टाचारियो पर अधिकारी हावी होने के बजाय भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर हावी हो रहे हैं इसलिए बिना किसी डर भय के साशकीय राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं व गबन कर रहे हैं, इसी कड़ी में एक बड़ा मामला उजागर हो रहा है जहां सुरदा ग्राम पंचायत के उप सरपंच व अन्य ग्रामीण जनों ने ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव पर साशकीय राशि के गबन करने का आरोप लगाया है शिकायत में यह लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत सुरदा के सरपंच ने सी सी रोड़ की 2 लाख 95हजार का कार्य 14वे 15वे वित्त से स्वीकृत कराया गया था उक्त राशि ग्राम पंचायत के रोड में करना था वो उस स्थान पर कार्य न कराकर दूसरे स्थान पर कराया गया है ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच व अन्य अधिकारियों के मिलीभगत के भारी गड़बड़ घोटाला को अंजाम दिया गया है व कई कार्यो को पूरा नहीं किया गया है आधे बीच में अधूरा छोड़ दिया गया है व राशि का गबन कर लिया गया है जिससे साशन व जनता को आर्थिक छति पहुची हैं, इस प्रकार की शिकायत ग्राम पंचायत के उप सरपंच व अन्य नागरिकों ने लिखित में कलेक्टर से की है जिसमे आज दिनांक तक कड़ी कार्यवाही नही की गई है अब देखने वाली बात यह है कि इस खबर को प्रकाशित करने के बाद क्या वीभग कार्यवाही करता है या ये भी शिकायत शाशन के रिकार्ड। रूम में धूल खाती पड़ी रहेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space