*”परहित सहीस धरम नही भाई “जन्मदिन पर गरीबों को कम्बल भेंट दिया वरिष्ठ भाजपा नेता रावलानी ने।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
परहित सहीस धरम नही भाई
जन्मदिन पर गरीबों को कम्बल भेंट दिया वरिष्ठ भाजपा नेता रावलानी ने।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीचंद रावलानी जी ने आज अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया,वही उस वक्त उनका जन्मदिन खास हो गया जब उन्होंने इस कदर बढ़ती, ठिठुरन भरी ठंड में मंदिरों के सामने बैठे गरीबों को स्टेशन में बैठे बिना गर्म कपड़े रखे जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण किया।और शनिदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जन्मदिन मनाया,इस पूरे वाकये को मैं स्वयं जब मंदिर गई थी तब देखा देखकर बहुत खुशी हुई।
बनावटी दिखावटी,और खर्चीले जन्मदिन तो आजकल लोगों की शान हो गई है लेकिन इस तरह सादगी के साथ जन्मदिन मनाकर गरीबों की जरूरतों को पूरे करने वाले जन्मदिन हर कोई नही मना सकता है,सेवा के लिए धन की नही मन के आवाज की आवश्यकता होती है,लोग करोड़ो अंदर करके भी,किसी गरीब के लिए नही सोच सकते,अपने जन्मदिन में भी जो दूसरों की कमी को पूरा करना चाहते है ईश्वर उनके भंडारे सदैव भरते रहतें है।इस अवसर पर उनकी पत्नी पुत्र मनीष रावलानी, सिंधी पूज्य पंचायत के युवा अध्यक्ष अमित चंदवानी,और युवा नेता कमलेश नायडू भी सहयोगी साथ रहें।
पुनः आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई💐
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space