*अजीत जोगी युवा मोर्चा ने शहीदों को खरसिया में दी श्रद्धांजलि*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*शहीद वीर जवान अमर रहें*
*शहीद वीर जवान अमर रहे*
*अजीत जोगी युवा मोर्चा ने शहीदों को खरसिया में दी श्रद्धांजलि*
*रायगढ़ के माटी पुत्र रायगढ़ के लाल रायगढ़ के बेटे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी बेटे समेत 7 शहीदों को खरसिया अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ लोकसभा के अध्यक्ष तरूण सिंह ठाकुर अजीत जोगी युवा मोर्चा विधानसभा खरसिया के अध्यक्ष मोनू केसरी के नेतृत्व में मणिपुण में शहीद हुऐ रायगढ़ के बेटे विप्लव त्रिपाठी एवम् सभी वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि खरसिया में शाम को कैंडल मार्च निकाल कर स्टेशन चौक में दी गई*
*कर्नल विप्लव त्रिपाठी उग्रवादी हमले में शहीद उनकी पत्नी, उनके बेटे एवं अन्य 07 शहीद वीर जवानों की शहादत पर खरसिया अजीत जोगी युवा मोर्चा ने किया गहरा दुःख व्यक्त*
*खरसिया के हृदय स्थल स्टेशन चौक में सैकड़ों की संख्या में अजीत जोगी युवा मोर्चा ने वीर जवान शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
*ज्ञात हो कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम राइफल में पदस्थ थे। मणिपुर के सूरज चंद जिले में शनिवार को सेना की तुकड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद हो गया। आफिसर सहित जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कर्नल और उनका परिवार सहित 7 की शहादत हो गई*
आज के श्रृद्धांजलि केंडल मार्च में मुख्य रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ जिले के प्ररवक्ता श्री संतोष यादव जी अतीस कुमार पंडा कमलेश लहरे महामंत्री बिट्टू राठौर गोपाल जोहले देव कुर्रे उपाध्यक्क गुरुदेव जोहल पदुम शर्मा अंशु कुमार मुंडू यादव अमन महंत पवन यादव बंटी जोहलेे हीरा लाल चौहान अंकुर राम यादव गेंदू यादव छोटे लाल टिंकू कुमार टुकटुक साहू संतोष यादव महेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में अजीत जोगी युवा मोर्चा के साथ खरसिया के युवा खरसिया के नागरिक मौजूद रहें
*जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा खरसिया*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space