कोरबा क्षेत्र के करतला के विवादित जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा हटाये गए… एम.एस.नागेश होंगे नए सीईओ..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा क्षेत्र के करतला के विवादित जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा हटाये गए… एम.एस.नागेश होंगे नए सीईओ।
कोरबा. आज आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आज देर शाम एक स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है जिसमें जनपद पंचायत करतला मे पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ राधेश्याम मिर्झा को पद मुक्त करते हुए उनके स्थान पर जनपद पंचायत भरतपुर में पदस्थ रहे एमएस नागेश को मुख्य कार्यपालन अधिकारी करतला जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हटाए गए सीईओ आर एस मिर्झा विगत 1 वर्षों से जनपद पंचायत करतला में पदस्थ थे वे अपने कार्यकाल विवादों में रहे हैं. खनिज न्यास मद के कार्यों में भी जमकर कमीशन खोरी की चर्चा रही है. व सिविल सेवा आचरण उनलंघन मामले में भी कई बार खबर सामने आई है, उनके स्थानांतरण की खबर से जनपद पंचायत करतला में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है.
बिलासपुर के अधिवक्ता कर रहे लंबे वक्त से शिकायत। –
बता दे कि हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा लंबे वक्त से लगातार इनके खिलाफ शिकायत करते आये हैं जिसपर जिला पंचायत सीईओ व इनके मूल विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा कई बार नोटिश जारी किया जा चुका है, व उसकी जाँच आज दिनांक तक पेन्डिंग है।
इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि राधेश्याम मिर्झा वापसी उनके मूल विभाग में हो जाएगी.।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space