सेना के जवान अमरजीत सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि देने पहुँचा रायगढ़ भाजपा परिवार….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सेना के जवान अमरजीत सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि देने पहुँचा रायगढ़ भाजपा परिवार…..
रायगढ़:- जूटमिल कालोनी में रहने वाले सेना के जवान स्व अमरजीत सिंह गौड़ का अल्पायु में बीमारी से निधन हो गया,जांबाज जवान अमरजीत जो कि अपने कालोनी में अमर के नाम से प्रसिद्ध था वो वर्तमान में बीकानेर में पदस्थ था, जब जिला भाजपा के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो वो उनके परिवार को सांत्वना देने पहुचे जब वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल सिंह भल्ला ने उसके छोटे पुत्र को पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो उस मासूम ने तपाक से कहा कि वो अपने पापा जैसे सेना में जाना चाहता है,उस बच्चे के बाद सुनकर माहौल गमगीन से जो गया और उस बच्चे की सभी ने हौसला अफजाई भी की,श्रंद्धाजलि देने पहुचे जिला भाजपा परिवार से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला,जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार,मंजुल दीक्षित,पवन शर्मा,मोहन कुर्रे,प्रदीप श्रृंगी, अंशु टुटेजा,सौरभ चौधरी,मनीष गाँधी, जितेंद्र निषाद,प्रवीण द्विवेदी,गोलू यादव,जयसिंह,विकास महतो, सुशील सिंह,संतोष गौड़ मौजूद रहे !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space