*शाम 5 बजे से रात के 12 बजे तक बिना शौचालय व्यवस्था के मीना बाजार का संचालन-नगरपालिका परिसर टाउन हॉल मैदान में चारो तरफ गंदगी का आलम*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिना शौचालय व्यवस्था के इतने बड़े मीना बाजार का संचालन किया जा रहा है।प्रशासन से अनुमति लेते वक्त मीना बाजार आयोजन समिति सबंधित मेला मीना बाजार ठेकेदार,व्यवस्थापन टीम को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है पूरे मीना बाजार में कही भी शौचालय यूरिनल की व्यवस्था नही मीना बाजार जो देखने घूमने आ रहे महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग खुले साफ सुथरे नगरपालिका टाउन हॉल परिसर में घूम घूम कर गंदगी फैला रहें जिसपर व्यवस्थापक मीना बाजार लगाने वालों का कोई नियंत्रण नही है।भारी तादाद में भीड़ को नियंत्रण करना उन्हें व्यवस्थित करना सब मीना बाजार संचालन समिति की होती है।
नगरपालिका परिसर में यह आयोजन शाम 4 से 5 बजे से प्रारम्भ होकर 12 बजे रात तक हो रहा है,उतनी ही भीड़ शाम 5 से 12 तक रहती है लोगों को जब कही यूरिनल नजर नही आता तो वे साथ सुथरे खुले स्थान पर गंदगी करते नजर आते हैं जो इस वैश्विक महामारी में खतरे की घण्टी बजने और संक्रमण को न्योता देने का कार्य है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space