*📕खरसिया के साजापाली में शराफ़ा व्यापारी के साथ प्राणघातक हमला एवं लूटपाट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार तो 1 की तलाश जारी*….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕पर्दाफाश न्यूज बड़ी खबर📕*
*📕खरसिया के साजापाली में शराफ़ा व्यापारी के साथ प्राणघातक हमला एवं लूटपाट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार तो 1 की तलाश जारी*
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साजापाली में शक्ति के शराफ़ा व्यापारी पर हुए जानलेवा हमला एवं लूट मामले में खरसिया पुलिस ने 5 लोगों को लिया हिरासत में 6 वें की तलाश जारी,डॉग स्कॉड के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची पुलिस विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 युवकों को ग्राम साजा पाली से ही गिरफ्तार किया गया है वहीं 1 आरोपी को ग्राम कसाईपाली से गिरफ्तार किया गया है। 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
कल 6-7 बजे शाम को बेहरचूंआँ से शक्ति वापसी के वक्त शक्ति के व्यापारी राजेन्द्र सोनी के साथ युवकों ने जानलेवा हमला एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। मरणासन्न अवस्था मे व्यापारी को घटना स्थल पर छोड़ लूटपाट के बाद आरोपी फरार हो गए थे। गम्भीर अवस्था मे उक्त शराफ़ा व्यापारी को खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से गम्भीर हालत को देखते हुए रायगढ़ रिफर कर दिया गया था।
घायल शराफ़ा व्यापारी की हालत नाजुक-:
वारदात में घायल शराफ़ा व्यापारी की हालत गम्भीर एवं नाजुक बताई जा रही है। जिसका रायगढ़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है।। उक्त घटना के बाद से ही शक्ति के शराफ़ा व्यापारियों सहित सभी व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला था।
इतने गम्भीर मामले में स्थानीय विधायक एव बीजेपी नेता ओपी चौधरी मौन…??
आखिर शराफ़ा व्यवसायी पर जानलेवा हमले एवं लूटपाट के मामले में खरसिया के स्थानीय विधायक उमेश पटेल एव बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है। न ही व्यापारियों की हितैसी संघटनो ने कोई आवाज उठाई है।
*📕शराफ़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला मामले में खरसिया चेम्बर के पदाधिकारी मौन…?*
खुद को व्यापारियों का हितैषी बताकर खुद का महिमा मंडन करने वाले चेम्बर के पदाधिकारियों ने अभी तक शराफ़ा व्यापारी पर जानलेवा हमले एवं लूटपाट मामले में आखिर चुप्पी क्यों साध रखी है इस बात को लेकर व्यापारियों में तीखी प्रतिक्रिया है।
*📕वारदात में हो सकता है स्थानीय गिरोह का हांथ*
खरसिया क्षेत्र में लंबे समय से विभिन्न लूटपाट एवं वारदातों को अंजाम देने वाले एक चर्चित गिरोह के लिए खरसिया विधानसभा क्षेत्र का पलगड़ा घाटी महफूज ठिकाना है। पूर्व में भी लगभग 2 वर्ष पूर्व 1 ट्रेक्टर एजेंसी के वसूली करके लौट रहे युवक की हत्या एवं लूटपाट की वारदात हुआ था। पलगड़ा घाट एवं शक्ति मार्ग उक्त गिरोह के लिए किसी सुरक्षित ठिकाने से कम नही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space