एसीबी की लगातार कार्यवाही जारी आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त छेदी लाल जैसवाल के ऊपर आय से अधिक मामले में एफआईआर दर्ज,,,
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एसीबी की लगातार कार्यवाही जारी आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त छेदी लाल जैसवाल के ऊपर आय से अधिक मामले में एफआईआर दर्ज,,,, पर्दाफाश न्यूज पर पूरी खबर।

बिलासपुर – आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आज आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त छेदी लाल जायसवाल के ऊपर acb ने एफआईआर दर्ज किया है, बिलासपुर जिले में लगातार आज तीसरे दिन एक के बाद एक अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है, पहले श्यामचंद्र पटेल,फिर आर एन हिराधर और अब आज आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के छेदी लाल जायसवाल के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है,
पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कर पेश हो चुका है चालान –
रामानुजगंज में पदस्थापना के दौरान जैसवाल के खिलाफ 8 शिक्षाकर्मी के फर्जी तरीके से भर्ती करने की शिकायत की गई थी इस मामले में जाँच कर acb ने भरष्टाचार निवारण अधिनियम की 1988कीधारा 13 ,1डी व 13 ,2 के तहत मामला दर्ज कर चालान पेश किया जा चुका है वर्तमान में इसका ट्रायल चल रहा है।
स्वयं के नाम पर, पत्नी के नाम पर व पितां के नाम पर करोड़ो की जमीन व बंगला।
शिकायत के आधार पर acb ने छेदीलाल जायसवाल के ऊपर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है, इनके पास स्वयं के नाम कोरबा जिले के गुरासिया गाँव में 23 प्लाट एक प्लाट तो वही पत्नी के नाम पर बिलासपुर जिले में 8 प्लाट तो वही ग्राम नगोई में 5एकड़ का फार्म हाउस पितां देवीप्रसाद के नाम पर पाश कलोनी सोनगंगा में तीन हजार सकवेर फीट का 2 मंजिला मकान चाटीडीह में व सिरगिट्टी में स्वयं के नाम पर प्लाट,।
इस आधार पर acb ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में धारा 1988 की 13 एक बी व 13 ,2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है, अब देखने वाली बात यह है कि विभाग आरोपी की कब तक गिरफ्तारी कर पाता है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





