*छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली से सामाजिक संघ द्वारा सामाजिक व राजनीतिक जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ- प्रभाकर ग्वाल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रेस विज्ञप्ति
जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
आज दिनांक 12.06.2021 को ग्राम बीजातराई, भूमिया, तहसील व जिला मुंगेली, छग में राष्ट्रीय सामाजिक संघ के द्वारा सामाजिक व राजनीतिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।इस महाअभियान के अंर्तगत छत्तीसगढ़ की जनता को जागरूक करने का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ में वृहद स्तर पर चलने वाला है जिसकी शुरुवात आज मुंगेली से हो चुकी है।
समाज के निजीकरण व चुनाव धांधली के संभावना से लोगों को अवगत कराया गया साथ ही, EVM टेम्परिंग के दिल्ली विधानसभा के प्रमाण को बताया गया।
आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रभाकर ग्वाल नसी मुद्दीन अंसारी, महिलांगे सर, नोबिल वर्मा मुंगेली, सरोज श्रीवास तमनार रायगढ़, भोज डड़सेना खरसिया रायगढ़, राजेश मरकाम रायगढ़, अखिलेश चतुर्वेदी, सूरज चतुर्वेदी, सौरभ कुर्रे
अंशु जांगड़े, नोबिल नवरंग
बलराम पात्र, पिंटू खुशरो लोरमी व मुंगेली के युवाओं के द्वारा सहृदय से सहयोग किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space