*नवपदस्थ थाना प्रभारी केसर पराग की कड़ी नजर पदस्थापना के साथ ही अवैध नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,शराब माफियाओं पर कार्यवाही के बाद 650 ग्राम गांजा ज़ब्त*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नवपदस्थ थाना प्रभारी केसर पराग के आते ही अवैध नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,शराब माफियाओं पर कार्यवाही के बाद 650 ग्राम गांजा ज़ब्त*
मुंगेली/सारगांव।सारगांव में नवपदस्थ थाना प्रभारी केसर पराग के आतें ही अवैध नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है वही सूत्रों की माने तो दबंग थाना प्रभारी केसर पराग के आते ही कई अवैध कारोबारी अपना अवैध धंधा बंद कर दिए है ताजा मामला में सारगांव पुलिस ने 650 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है
जानकारी मुताबिक सारगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि राम सप्ताह चौक वार्ड क्रमांक 06 सारगांव निवासी गांजा तस्कर परस सोनी अपने पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिए रखा हुआ है और स्थानीय मुक्तिधाम के पास बेच रहा है जिस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए उक्त सूचना के आधार पर दल-बल के साथ घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 650 ग्राम गांजा ज़ब्त किया गया।
सारगांव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी परस सोनी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है वही गिरफ्तार आरोपी परस सोनी पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट में जेल की हवा खा चुका है।फ़िलहाल सारगांव पुलिस गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है ताकि गांजे बिक्री करने वाले इस गिरफ्तार आरोपी के माध्यम से गांजा डीलरों का पता लगाया जा सके.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसर पराग के साथ सारगांव पुलिस स्टाफ सहायक उप निरीक्षक सुशील बंछोर,प्र.आ मनोज सिंह ठाकुर, राजेश कुमार बंजारे,आरक्षक सुनील खांडे,अजय बंजारा, पारसमणी भास्कर, विपिन बनर्जी एवं बसन्त कुमार की अहम भूमिका रही
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space