*बिलासपुर नेहरू चौक में किसान आंदोलन का 36 वा दिन* *गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रेक्टर रैली की तैयारी जोरों पर।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेहरू चौक में किसान आंदोलन का 36 वा दिन*
- *गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रेक्टर रैली की तैयारी जोरों पर*
*बिलासपुर : – दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में न्यायधानी बिलासपुर नेहरू चौक में आज 36वा दिन भी अनवरत जारी रहा आज के आंदोलन को आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक,समाज सेवी शिव सारथी,सलीम काजी, डॉ. अशोक सीरो टे,भोला राम साहू,पार्षद श्याम पटेल,बृजेश साहू,अन्नपूर्णा ध्रुव,संध्या सूर्यवंशी,आर एल सिंगरौल,सुधीर तिवारी, प्राशु साहू,बी आर सूर्यवंशी, सतकली बावरे ,विजयलाता सोनी,आशाबाई राव, ने अपने उद्बोधन में केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को सशर्त वापसी पर जोर दिया।*
*आज के धरना प्रदर्शन आंदोलन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित दिल्ली किसान ट्रेक्टर रैली परेड के तर्ज पर बिलासपुर में भी ट्रेक्टर रैली परेड के आयोजन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया तथा यह रैली परेड नेहरू चौक से सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,पुराना बस स्टैंड,तेलीपारा,कोतवाली,गांधी चौक,दयाल बन्द,पावर हाऊस,तोरवा थाना, रेल्वे गिरजा चौक,टैगोर चौक,पुराना बस स्टैंड होते मगरपारा मन्दिर चौक,वापस नेहरू चौक पर सभा उपरांत समापन होगा इसमें ज्यादा से ज्यादा नगरवासियों कि उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समस्त नगर वासियों को आमंत्रण भेजा गया।*
*इस प्रेस नोट के माध्यम से भी अखंड धरना आयोजन समिति के लोगो ने अधिक से अधिक संख्या में आम जनों से शामिल होने की अपील किया गया है।*
*आज के आंदोलन में मुख्यरूप से श्याम मूरत कौशिक,बृजेश साहू,प्रांशु साहू,अन्नपूर्णा यादव, सलीम काजी, डॉ अशोक सिरोते,अधिवक्ता लखना सिंह,डॉ संतोष साहू,शिव सारथी,भोला राम साहू,आशा बाई राव,सुधीर तिवारी,श्याम पटेल पार्षद,विजय लता सोनी,रमेश बैगा,बी आर सूर्यवंशी,संध्या सूर्यवंशी, सतकली बावरे,आर एल सिंगरौल,अजय राय, जय केशरी शामिल रहे।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space