जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कोनी चैंपियन्स का कब्जा झूम उठे विजेता टीम देखें।।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कोनी चैंपियन का कब्जा।*
बिलासपुर:-बिलासपुर के ग्राम गनियारी में आयोजित जीपीएल(गनियारी प्रीमियर लीग ) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोनी चैंपियन ने जमाया कब्जा
आज फाइनल मुकाबले में कोनी चैंपियन की टीम ने निर्धारित 16 ओव्हर में 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । जिसका पीछा करते हुए गनियारी की क्रिकेट टीम ने 102 रन में अपने पूरे विकेट गंवा दिए । आज आयोजित फाइनल मुकाबला में कोनी चैंपियन ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब त्रिलोकी ध्रुव के नाम रहा ।
विजेता टीम को 21000/- का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती हर्षिता पांडे द्वारा नवाजा सम्मानित किया।
बिलासपुर गनियारी में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कोनी चैंपियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवर में 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । जिसका मुकाबला एवं पीछा करते हुए गनियारी की टीम ने 102 रनों के स्कोर पर धराशाई हो गई।
जैसे ही गनियारी के टीम के अंतिम विकेट उखड़ा जीत की खुशी में कोनी चैंपियन के टीम ने डीजे के धुन पर जमकर धमाल मचाया यह बताना लाजमी होगा कि कोनी चैंपियन की टीम लगातार क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है । क्षेत्र में हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरी बार चैंपियन का खिताब हासिल किया है।
कोनी चैंपियन को विजयश्री दिलाने में प्रमुख रूप से त्रिलोकी ध्रुव, नितेश साहू ,रवी कौशिक एवं जय पटेल, अंकित यादव एवं रत्नेश वैष्णव (कप्तान) रोहित सिंह,शानू की प्रमुख भूमिका रही । कोनी चैंपियन की जीत की खुशी में सभी खिलाड़ी एवं उनके समर्थकों ने जमकर ठुमके लगाए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space