Gold Price Today: सोना के दाम में बंपर गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जल्द करें खरीदारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Gold Price Today: सोना के दाम में बंपर गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जल्द करें खरीदारी
नई दिल्लीः भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर सुनसान पड़े बाजारों में भी अब रौनक नजर आने लगी है। दिवाली व धनतेरस से पहले सोना-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिससे ग्राहकों में भी असमंजस की स्थिति की बनी हुई है। आज सोना-चांदी खरीदारों के लिए राहत की खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए हैं। आज यानी 29 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 279 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50710 रुपये के स्तर पर खुला और 149 रुपये के नुकसान के साथ 50840 पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 1504 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी आज 59926 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को मांग कमजोर पड़ने से सोना 121 रुपये की हानि दर्शाता 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,277 रुपये की गिरावट के साथ 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,375 रुपये प्रति किलो रहा था।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली बढ़त के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में मजबूत सुधार के साथ सोने की कीमतों पर दबाव रहा।। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित हुई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
– आभूषणों की मांग इतने प्रतिशत घटी, जानें वजह
इस साल में आज की तारीख तक गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 1,003.3 टन की बढ़ोतरी हुई है। 2019 की तीसरी तिमाही के दौरान कुल निवेश मांग 408.1 टन रही थी। इसमें से निवेशकों ने 149.4 टन सोने की छड़ और सिक्के खरीदे थे। वहीं 258.7 टन की मांग गोल्ड ईटीएफ में रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बाजारों में सामाजिक दूरी संबंधी अंकुशों, अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा कई मुद्राओं में सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से सोने के आभूषणों की मांग प्रभावित हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने के आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटकर 333 टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 468.1 टन थी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space