CRICKET NEWS पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन; सहवाग-कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन; सहवाग-कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया। बता दें, उनकी उम्र 59 साल थी। उनके निधन पर तमाम क्रिकेटरों और कॉमेंटेटरों ने दुख जताया है। बता दें, जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से भी जुड़े हुए थे।
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डीन जोन्स के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘डीन जोन्स के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। ऑस्ट्रेलिया के मेरे पहले दौरे के दौरान उनके खिलाफ खेलने का अवसर मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना।’
वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे पसंदीदा कॉमेंटेटरों में से एक थे, उनके साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्हें मिस करूंगा।’
वहीं विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूं।’
जोन्स ने 1984 में की थी अपने करियर की शुरुआत –
पूर्व बल्लेबाज़ के तौर पर जोन्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1984 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 52 टेस्ट खेले थे। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, जोन्स ने टेस्ट मैच में 46.55 की औसत के साथ रन बनाए। वहीं वनडे में उन्होंने 44.61 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। जोन्स को अपने समय के दौरान शानदार फील्डिंग के लिए भी याद किया जाता है। वो दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे।
उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3,600 से अधिक रन और वनडे में 6,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2019 में, डीन जोन्स को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space