नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Pakistan Hindu Murder Case: कौन थे कैलाश कोल्ही? जिनकी हत्या से भड़क उठा पाकिस्तानी हिन्दू… – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

Pakistan Hindu Murder Case: कौन थे कैलाश कोल्ही? जिनकी हत्या से भड़क उठा पाकिस्तानी हिन्दू…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

Pakistan Hindu Murder Case: कौन थे कैलाश कोल्ही? जिनकी हत्या से भड़क उठा पाकिस्तानी हिन्दू

Pakistan Hindu Killed: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सामने आई यह खबर मानवता को झकझोर देने वाली है। बदिन जिले के पीरू लाशारी गांव में एक प्रभावशाली सामंत द्वारा गरीब हिंदू कृषि मजदूर कैलाश कोल्ही की दिनदहाड़े हत्या कर दी।

इस हत्या के बाद से एक बार फिर से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की असुरक्षा और कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता को उजागर कर दिया है।

महज एक अस्थायी झोपड़ी को लेकर हुए विवाद में मजदूर कैलाश की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ कर न्याय की मांग कर रहे हैं।

झोपड़ी से शुरू हुआ विवाद, हत्या पर हुआ खत्म

कैलाश कोल्ही वर्षों से जमींदार सरफराज निज़ामानी के खेत में मजदूरी कर रहा था। परिवार को सिर छुपाने के लिए उसने खेत में एक अस्थायी झोपड़ी बनाई थी, जिसे जमींदार ने अपनी ‘शान के खिलाफ’ मान लिया। मामूली बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि निज़ामानी ने खुलेआम बंदूक निकाली और कैलाश की छाती में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना दर्शाती है कि सामंती अहंकार किस तरह इंसानी जान को तुच्छ समझता है।

Atrocities against Hindus continue in Islamic nations : In Sindh, Pakistan, a poor Hindu labour Kailash Kolhi was brutally murdered by Islamist
Sarfaraz Nizamani.

Protests have erupted across Sindh as Hindu groups demand justice. pic.twitter.com/EUmgHGyc1u

— Mr Sinha (@MrSinha_) January 10, 2026

Kailash Kolhi Murder: सड़कों पर गूंजा आक्रोश, ‘जय श्री राम’ के नारे

हत्या के बाद बदिन जिले में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और न्याय की मांग की। प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के साथ-साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल थे। ‘जय श्री राम’ के नारों ने इस आंदोलन को एक नई पहचान दी, जो भय से बाहर निकलकर प्रतिरोध का प्रतीक बना। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि अब चुप्पी नहीं, बल्कि संगठित आवाज़ से ही अत्याचार का जवाब दिया जाएगा। यह विरोध अल्पसंख्यकों के आत्मसम्मान का संकेत है।

‘हारे’ प्रथा और सामंती शोषण की कड़वी सच्चाई

सिंध के ग्रामीण इलाकों में ‘हारे’ कहलाने वाले कृषि मजदूर पूरी तरह जमींदारों पर निर्भर होते हैं। गरीबी, कर्ज और सामाजिक भेदभाव उन्हें आधुनिक गुलामी में जकड़े रखता है। कोल्ही, भेल और मेघवाड़ जैसे समुदाय दशकों से हिंसा, अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन झेल रहे हैं। प्रभावशाली सामंत अक्सर कानून से ऊपर माने जाते हैं, जिससे पीड़ितों को न्याय मिलना दुर्लभ हो जाता है। कैलाश की हत्या इसी शोषणकारी व्यवस्था का नतीजा है।

न्याय की मांग और सरकार की परीक्षा

मानवाधिकार संगठनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत मुकदमे की मांग की है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजा देने की भी जोरदार अपील की जा रही है। यह मामला अब केवल एक हत्या नहीं, बल्कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की कसौटी बन चुका है। यदि सरकार और कानून-व्यवस्था निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करते, तो यह संदेश जाएगा कि ताकतवर के सामने न्याय बेबस है। समय पर सख्त कदम ही भरोसा बहाल कर सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031