📕कुनकुनी वेदांता कोल सायडिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा* *📕एम्बुलेंस, पानी टेंकर सहित सीएसआर राशि दिए जाने रखी मांग
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕कुनकुनी वेदांता कोल सायडिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा*
*📕एम्बुलेंस, पानी टेंकर सहित सीएसआर राशि दिए जाने रखी मांग*

*📕स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार कि रखी मांग*
*खरसिया* खरसिया ग्राम कुनकुनी स्थित वेदांता कोल सायडिंग के द्वारा लगातार फैलाये जा रहें प्रदूषण,होने वाले सड़क दुर्गठना, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार सहित दंतार नाला मे बहने वाले पानी को प्रदूषित करने एवं फ़सल नुकसानी कि मांग को लेकर दिनांक 26/12/25 को वेदांता वासरी के विरुद्ध हल्ला बोल किया गया था। जिसपर खरसिया एसडीएम एसडीओपी एवं सायडिंग के मैनेजर एवं ग्रामीणों कि उपस्थिती मे तहसील कार्यलय मे त्रिपक्षीय वार्ता के बाद एम्बुलेंस देने, पानी टेंकर, विकास हेतु 11 लाख 20 हजार रु देने एवं स्थानीय युवकों को रोजगार देने सहित नाला के प्रदूषित पानी के लिए मौका जाँच के निर्णय के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। 15 दिवस मे उक्त मांगो को पूरा नही होने पर पुनः आंदोलन कि बात कही गई है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





