सारंगढ़ DEO जे आर डहरिया जी नें आधी रात को खेल चयनित शिक्षक को NOC जारी कर दी बधाई – कर्मचारी नेता नंदकिशोर पटेल*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सारंगढ़ DEO जे आर डहरिया जी नें आधी रात को खेल चयनित शिक्षक को NOC जारी कर दी बधाई – कर्मचारी नेता नंदकिशोर पटेल*

सारंगढ़ / बरमकेला श्री जुगेंद्र प्रसाद साहू जी का आल इंडिया सर्विसेज एथलीट्स में छत्तीसगढ़ दल से पटना हेतु चयन हुआ है। इस चयन हेतु साहू जी को समूचे क्षेत्र बहुत बहुत बधाई सह अग्रिम शुभकामनाएं की अम्बार लगी है। इसी क्रम में इस प्रयोजन में आधी रात को सारंगढ़ DEO साहब नें NOC जारी कर बधाइयाँ दिए है, साथ ही साथ सम विभिन्न मुद्दों को लेकर सार्थक चर्चा हुआ जिसमे संयुक्त संचालक शिक्षा (बिलासपुर ) में लंबित परीक्षा अनुमति, सहायक शिक्षक परीक्षा अनुमति, अन्य सभी परीक्षा अनुमति,लंबित मेडिकल क्षतिपूर्ति राशि एवं अन्य सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा किया गया, इस चर्चा में शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल, उपस्थित थे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





