मधुगुंजन श्रृंगार 2024 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मधुगुंजन श्रृंगार 2024 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ
श्रीमती पूर्णा श्री रावत ओडिसी नृत्यांगना,श्री शरद वैष्णव संचालक श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय श्री अजीत कुमार स्वाइन अध्यक्ष आयोजन समिति निर्णायक द्वय डॉक्टर गुंजन तिवारी एवं होरील गौर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रथम खंड के रूप में के बिलासपुर, रायपुर , रायगढ़, चांपा, कोरबा सहित ,उड़ीसा झारसुगुड़ा एवं हैदराबाद , केरल के प्रतिभागियों ने कथक ,ओडिसी, भरतनाट्यम, सेमी क्लासिकल, तबला, शास्त्रीय गायन ,सुगम गायन, लोक नृत्य, गिटार विद्या में अपनी प्रस्तुतियां दी आज की संध्या में 250 प्रतिभागियों की एकल ,युगल, त्रय एवं समूह के रूप में 100 एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मंच सुशोभित रहा ,द्वितीय खंड नृत्य उत्सव की संध्या दिशा सिंह कथक , लावण्या देशमुख कथक, प्राप्ति व्यास, सौम्या नामदेव कथक में , अनोखी चंदेल भरतनाट्यम नृत्य नाद समूह कथक,अलका कुर्रे एवं समूह कथक की प्रस्तुति, तृतीय खंड के रूप में पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय गोयल कलेक्टर रायगढ़ ,श्रीमती अनुभा गोयल जी आयकर डेप्युटी कमिश्नर ,अतिथि श्रीमती पूनम सोलंकी , आयोजन समिति के सम्मानित सदस्यों व निर्णायकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space