*📕100 साल पुराने बालमंदिर स्कूल मे 150 छात्र -छात्राओं का भविष्य खतरे मे…. नगरपालिका कमेटी ने शिक्षकों को वापस बुलाया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕100 साल पुराने बालमंदिर स्कूल मे 150 छात्र -छात्राओं का भविष्य खतरे मे…. नगरपालिका कमेटी ने शिक्षकों को वापस बुलाया*
*📕अभिभावकों ने खोला मोर्चा -जिला अध्यक्ष रायगढ़ एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष से किया शिक्षकों का मांग*
*📕स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं-भूपेन्द्र वैष्णव-पूर्व छात्र नेता एवं सांसद प्रतिनिधि*
*📕छात्र हित मे सी एस आर मद से हो शिक्षकों कि नियुक्ति-रायगढ़ कलेक्टर एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष से की माँग*
*📕जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल ने दिया उचित व्यवस्था का भरोसा*
*📕अभिभावकों ने कलेक्टर रायगढ़ एवं केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के नाम सौपा ज्ञापन*
*📕खरसिया📕* खरसिया के हृदय स्थल वार्ड 11 मे स्थित बालमंदिर प्रा. शाला के 150 बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों ने जताई चिंता, पूर्व छात्र नेता एवं सांसद प्रतिनिधि भूपेन्द्र किशोर वैष्णव, वार्ड 11 पार्षद हरेराम चंद्रा, बीजेपी नेता ललित राठौर, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष वार्ड 8पार्षद राधे राठौर सुमति यादव, रजनी सिदार,एवं सैकड़ो की संख्या मे अभिभावकों ने लिखित आवेदन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी, जिला कलेक्टर रायगढ़, जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो कों ज्ञापन देते हुए छात्रहीत मे जल्द ही सीएसआर मद से शिक्षको की नियुक्ति की मांग किया है।
विदित हो कि खरसिया मे सत्र 1963 मे मगनलाल दाजी भाई बालमंदिर स्कूल प्रारम्भ हुआ था। जिसको वर्ष 2019 मे शासनधिन कर दिया गया है। जिस कारण अचानक 5 वर्ष बाद खरसिया नगर पालिका कमेटी के द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों कों वापस बुला लेने के खराब बिच शिक्षा सत्र मे लगभग 150 छात्र -छात्राओं कों स्कूल छोड़ने का फरमान जारी कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व रायगढ़ विभाग प्रमुख, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री विष्णु देव साय, विश्व हिन्दू परिषद खरसिया प्रखंड अध्यक्ष -भूपेन्द्र किशोर वैष्णव ने पुरे टीम के साथ पहुंच के छात्र हित मे मोर्चा सम्हाला। जिला अध्यक्ष बीजेपी रायगढ़ उमेश अग्रवाल एवं बीआरसी खरसिया, सीएमओ खरसिया नगरपालिका से तत्काल चर्चा कर मामले मे संज्ञान लेने आग्रह किया। जिसपर सभी ने शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space