नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…. 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जप्त, चारों वाहन चालक पर कार्रवाई…. ● *आरोपी वाहन चालकों के कृत्य पर पूंजीपथरा पुलिस ने पृथक से की 151 CrPC की कार्रवाई*…. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…. 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जप्त, चारों वाहन चालक पर कार्रवाई…. ● *आरोपी वाहन चालकों के कृत्य पर पूंजीपथरा पुलिस ने पृथक से की 151 CrPC की कार्रवाई*….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई….

02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जप्त, चारों वाहन चालक पर कार्रवाई….

● *आरोपी वाहन चालकों के कृत्य पर पूंजीपथरा पुलिस ने पृथक से की 151 CrPC की कार्रवाई*….

*27 जून, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ के परिवहन तथा अवैध गतिविधियों पर नजर रखना अपने स्टाफ के साथ मुखबिर को तैनात किया गया है । इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबीर से मिली सूचना पर वाहन चेकिंग दौरान कार्यवाही करते हुए *गेरवानी चौक एवं जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में परिवहन किये जा रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा* गया है ।

पूंजीपथरा पुलिस ने *जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास* वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ (कीमत ₹3,52,000) तथा वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ (कीमत ₹2,86,000) का किया गया । इसी प्रकार *गेरवानी चौक पर* वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़ (कीमत ₹1,76,000) एवं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 ए.आर. 1693 में 6 टन स्क्रैप (कीमत ₹1,32,000) की जप्ती की गई है । इस प्रकार *चारों वाहन से कुल 43.51 टन लोहा-टीना का कबाड़ कीमत ₹9,46,000 का जप्त* किया गया है, वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 4, 5, 6, 7/2024 धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है । थाने से निकलने के पश्चात वाहन चालकों द्वारा कार्रवाई को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्यवाही कराए हो कह कर गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए शांति भंग की अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107,116(3)CrPC के तहत कार्यवाही किया गया है ।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान शामिल थे ।

*अवैध कबाड़ के साथ पकड़े गये आरोपित*-

(1) कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय बांकेलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )
(2) अरविंद यादव पिता भोरित यादव उम्र 40 साल निवासी सुल्तानी पंडुल थाना परसविधा जिला जहानाबाद (बिहार)
(3) सुभाष शर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बरगढ़ थाना जिला बरगढ़ हाल मुकाम गढ़उमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़
(4) गुड्डू गोस्वामी पिता स्वर्गीय इंद्रदेव गोस्वामी 32 साल निवासी लोहार सिंह थाना पिपराटांड थाना पलामू (झारखंड)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930