*📕खरसिया लालबहादुर शास्त्री स्कूल के छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप जबरदस्ती फेल करने के लगे गंभीर आरोप*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया लालबहादुर शास्त्री स्कूल के छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप जबरदस्ती फेल करने के लगे गंभीर आरोप*-
*📕छात्राओं ने कहा हमारे उत्तरपुस्तिका को ओपन करके पुनः जाँच किया जाये प्राचार्य द्वारा 500 रूपये जमा करने के बाद जून में आगे कार्यवाही करने कहा*
*📕विद्यालय के लिए नेशनल मैडल जीतकर लाने वाली छात्रा को कर दिया गया फेल, छात्रा ने कहा मैं फेल नहीं हो सकती उत्तरपुस्तिका खोला जाये*
*📕खरसिया📕* – लाल बहादुर शास्त्री शा उच्च माध्य. विद्यालय के छात्राओं ने बताया कि उन्हें होम एग्जाम में बहुत कम नंबर्स देकर जबरदस्ती फेल कर दिया गया है जबकि उनका विश्वास ये है कि उन्होंने प्रत्येक विषय में पास हो जाने लायक लिखा है पेपर्स बनाया है, किन्ही को पूरक तो किसी छात्र छात्राओं को सभी विषय में फेल कर दिया है,ग्राम घघरा की एक छात्रा ने बताया कि लालबहादुर शास्त्री में वह कुश्ती की खिलाड़ी है वह राष्ट्रीय पुरस्कार गोल्ड मैडल विजेता है राष्ट्रीय विजेता होने के बाद इंटरनेशनल कुश्ती में चयन हुआ है, क्योंकि छात्रा के पिता दिवंगत हो गये है आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हो पाने के कारण जा सकेगी या नहीं यह उसके आर्थिक व्यवस्था पर निर्भर कर रहा है पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसे पहले से ही प्राचार्य द्वारा कहा गया था कि तुम खेल में बाहर जाओगी तो सप्लीमेंट्री आ जाओगी ज़ब परीक्षा फल सामने आया तो नेशनल प्लेयर छात्रा को अंग्रेजी विषय में पूरक कर दिया गया जिसे 80 में मात्र 10 नंबर दे दिया गया है जिससे छात्रा असंतुष्ट है और पुनःजाँच की मांग करने लगे इस मांग पर भी प्राचार्य द्वारा छात्राओं को यह कहा गया कि अभी आचार संहिता लगा हुआ है, अभी नहीं हो पायेगा छात्राओं को बाद में बुलाकर यह कहा गया कि एक विषय का 500 रूपये लगेंगे और आवेदन देना होगा जिनके घूमावदार बात के कारण चिलचिलाती धूप में 4-5 छात्रा लगभग 10 बार स्कूल गये लेकिन प्राचार्य नहीं मिलती थी, आज पुनः ज़ब स्कूल गये तो बोली 500 जमा करो आवेदन दो, जून में परीक्षा होगा और जून में ही पुनःजाँच भी होगा जिसके लिए तुम सभी को अभी 500 रू देने होंगे, साथ ही कहा तुम सभी पास नहीं होंगे मुझे पता है छात्राओं ने बताया कि हम बहुत परेशान हैं, मानसिक रूप से अप्रैल माह से लगातार मेंटल टॉर्चर हो रहे हैं हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं नेशनल प्लेयर के अलावा अन्य छात्राओं ने भी यहीं आरोप लगाया है एक छात्रा को तो 80 में मात्र 4 नंबर दिया गया है जिससे वह छात्रा भी टूट गईं है स्कूल आने जाने में उसकी
तबियत बिगड़ गईं है
वहीं कामर्स विषय की छात्रा ने बताया की सारे विषय में पेपर अच्छे बने थे लेकिन उसे 4विषय में फेल कर दिया गया है, जिससे उसे घर से बहुत डांट मिली वह बहुत परेशान है रिचेकिंग की मांग करने पर प्राचार्य द्वारा बोला गया लिखे नहीं हो तो कैसे नंबर मिलेगा सभी फेल हुए विषय के हिसाब से 500-500 रू जमा करो जून माह में देखेंगे कितना बनाई हो पेपर स्कूल के इस तानाशाही रवैया से छात्रा बहुत परेशान हैं आज ज़ब छात्राएं फिर विद्यालय गये तो अपमानित करतें हुए कहा गया कि बार बार आकर मुझे परेशान कर रहे हो तुमलोग पास नहीं होगे नाटक मत करो सारे टीचर्स ज़ब आएंगे तभी सब होगा.
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल की छात्राओं द्वारा इस गंभीर मामले का खुलासा तब किया गया ज़ब वो प्राचार्य से प्रार्थना करके थक गईं कि उनका पेपर बना था उन्हें फेल क्यों कर दिया गया तब प्राचार्य द्वारा सहयोग करने के बजाय हर बार अपशब्द बोलकर हतोत्साहित किया जा रहा है छात्राओं ने कहा वो स्कूल के प्राचार्य के इस बर्ताव से बेहद प्रताड़ित हैं जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए सभी ने अपनी पीड़ा मीडिया के माध्यम से बकायदा स्टेटमेंट देकर बताया हैं जो बेहद गंभीर हैं जबकि लोकल परीक्षा शासन के दिशा निर्देश में जनरल प्रमोशन देने प्रावधान है फिर भी छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके भविष्य से खेलने का खेल न जाने क्यों चल रहा है?
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space