*🚩खरसिया विश्व हिंदू परिषद के दही हांडी प्रतियोगिता में उमड़ा जन सैलाब*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚩खरसिया विश्व हिंदू परिषद के दही हांडी प्रतियोगिता में उमड़ा जन सैलाब*
*🚩सितारा इलेवन खरसिया के ग्वालों ने मटकी फोड़ में मारी बाजी 11 हजार नकद के बने विजेता*
*🚩हनुमान चौक में भी हुआ भव्य आयोजन..*
*🚩नव जागरण दुर्गोत्सव समिति के ग्वालों ने फोड़ी मटकी*
*🚩विहिप ने अगले वर्ष 2 दिनों के जन्माष्टमी मेले के आयोजन का किया एलान…मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 1 लाख रु के ईनाम की घोषणा*
*🚩धर्मनगरी खरसिया के भक्तों ने आयोजन समिति को दी बधाई…आयोजन समिति ने सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए जताया सभी का आभार*
*🚩खरसिया🚩* खरसिया शहर के हृदय स्थल टॉउन हॉल मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद(बजरंगदल) प्रखंड खरसिया के द्वारा 7 सितंबर को भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन को लेकर खरसिया क्षेत्र वासियों एवँ कृष्ण भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला रात्रि लगभग 11:44 में सितारा इलेवन खरसिया के ग्वालों ने दही हांडी फोड़ से 11 हजार का नगद पुरुष्कार जीता।
आयोजन समिति के द्वारा अन्य 7 टीमो को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 सौ का नगद पुरुस्कार दिया।
विश्व हिन्दू परिषद खरसिया(बजरंगदल) के द्वारा विहिप के स्थापना दिवस के अवसर पर दही हांडी एवं कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
खरसिया टाउन हॉल में पहली बार आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता को लेकर खरसिया के भक्तों में भारी उत्साह शुरू से नजर आ रहा था। सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार, मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती आरती वैष्णव एवं कलार सभा महा अध्यक्ष विजय जायसवाल के हांथो प्रथम पुरुष्कार एवं सान्त्वना पुरुष्कार नागरपालिका खरसिया के पार्षदों के तरफ से प्रदान किया गया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग,पूर्व पार्षद डॉ श्रवण श्रीवानी,पूर्व पार्षद बंटी सोनी,मनोज अग्रवाल श्री राम सखा मंडल,राकेश केशरवानी गौ सेवक,अंकित अग्रवाल हेल्पिंग हैंड क्लब,संजय शर्मा,सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्त उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विहिप खरसिया के अध्यक्ष भूपेन्द्र किशोर वैष्णव, मंत्री सोनू पार्षद, संयोजक गोपाल गिरी गोस्वामी, सत्संग प्रमुख नीलेश अग्रवाल,सह मंत्री सुमित शर्मा एवँ खण्ड प्रमुख धर्मेंद्र गबेल,गजाधर चौहान,जय प्रकाश श्रीवास,महेश राठौर सहित सभी धर्म प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space