🚩🚩विश्व हिंदू परिषद प्रखंड खरसिया के संयोजक बने गोपाल गिरी🚩🚩……विहिप खरसिया प्रखंड की बैठक में हुआ निर्णय
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🚩🚩विश्व हिंदू परिषद प्रखंड खरसिया के संयोजक बने गोपाल गिरी🚩🚩
*खरसिया*…हिंदुत्व एवं धर्म रक्षा सहित धार्मिक कार्यों में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने वाले खरसिया संजय नगर निवासी गोपाल गिरी को आज खरसिया श्री राम जानकी मंदिर में विहिप प्रखंड खरसिया के बैठक में सर्व सम्मति से ॐ के जय घोष के साथ गोपाल गिरी को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। गोपाल गिरी को उक्त जिम्मेदारी दिए जाने पर भूपेन्द्र किशोर वैष्णव अधिवक्ता-प्रखंड अध्यक्ष विहिप खरसिया, सोनू पार्षद(मंत्री) सुमित शर्मा सह मंत्री एवँ धर्मेंद्र गबेल,रनसाय सिदार,कुमार सिंह सिदार,महेश शर्मा,गंगाधर यादव सहित खरसिया विहिप के कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space