विश्व हिंदू परिषद खरसिया प्रखंड की बैठक श्री राम जानकी मंदिर में हुई आयोजित🚩* *🚩संगठन के विस्तार सहित विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्घ में हुई चर्चा..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚩विश्व हिंदू परिषद खरसिया प्रखंड की बैठक श्री राम जानकी मंदिर में हुई आयोजित🚩*
*🚩संगठन के विस्तार सहित विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्घ में हुई चर्चा🚩*
*🚩भूपेन्द्र वैष्णव-प्रखंड अध्यक्ष, सोनू(पार्षद)मंत्री,सुमित शर्मा-सह मंत्री का दायित्व🚩*
*खरसिया* आज खरसिया श्री राम जानकी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद खरसिया प्रखंड की आवश्यक बैठक श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में शाम 5:30 बजे आयोजित की गई सर्वप्रथम विहिप के संगठन गीत से बैठक की शुरुआत हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रतिष बाजपेई विभाग मंत्री,
विनय दुबे विभाग संयोजक,बजरंग लाल अग्रवाल जिला अध्यक्ष
मुंजाल चावाड़ा जिला मंत्री सहित खरसिया आरएसएस के खरसिया नगर कार्यवाह-राकेश अग्रवाल गायत्री एवँ सह नगर कार्यवाह विनय चंदवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के आगामी शौर्य यात्रा कार्यक्रम सहित संगठन के आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बड़छड़कर हिस्सा लेने सहित सगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
खरसिया प्रखंड में विहिप-बजरंगदल के कार्यो को विस्तार के लिए हिंदुत्व ध्वज वाहक पूर्व छात्रनेता अधिवक्ता- सामाजिक कार्यकर्ता-भूपेन्द्र किशोर वैष्णव को खरसिया प्रखंड का अध्यक्ष, संजय अग्रवाल (सोनू पार्षद) को मंत्री एवं अधिवक्ता सुमित शर्मा को सह मंत्री का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया।
खरसिया प्रखंड के नवगठित संगठन के समस्त पदाधिकारीयों के नियुक्ति पर सर्व सम्मति से ॐ की ध्वनि के साथ उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया। जल्द ही खरसिया प्रखंड के लिए संयोजक,संयोजिका दुर्गा वाहिनी एवँ संयोजिका मातृ शक्ति के नियुक्ति पर भी विचार किया गया। बैठक के समापन भी मंत्रोच्चार के साथ हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से विष्णुशर्मा, अमित साहू, देवमणि भारद्वाज,जय प्रकाश श्रीवास,योगेश श्रीवास,टिमन जलतारे,सोनू भारती सहित दर्जनों. कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space