एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में फिर दुर्घटना एक कर्मचारी की मौत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में फिर दुर्घटना एक कर्मचारी की मौत*
छाल:-एसईसीएल छाल कोयलांचल में आज फिर शोक की लहर दौड़ गई जब एक युवा कर्मचारी की डिवटी दौरान मौत हो गई आज दिनांक 20 जुलाई को डोमनारा कालोनी में लाइट नही रहने के कारण विभागीय बिजली कर्मचारियों के दुवारा मेंटेनेंस किया जा रहा था तभी भवानी शंकर नामक कर्मचारी को पोल में चढ़ने को बोला गया और ओ पोल में चढ़ कर बिजली के तार जोड़ रहा था उस वक्त पोल में करेंट नही था जिसे सबस्टेशन से डिस्कनेक्ट किया गया था फिर भी अचानक भवानी शंकर पोल तार में चिपक गया समझ ये नही आया कि जब सबस्टेशन से पावर सप्लाई नही है तो पोल में करेंट कहां से आया तभी आनन फानन में भवानी शंकर को नीचे उतार कर छाल डिस्पेंसरी लाया गया डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। सबसे हैरानी वाली बात यह कि वहाँ कई इलेट्रीशियन रहने के बावजूद एक नये कर्मचारी को पोल में चढ़ाना DGMS के नियमो के खिलाफ है ये प्रबन्धन की घोर लापरवाही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space