डॉ प्रिया श्रीवास्तव के प्रस्तुति से सभा हुआ भाव विभोर…रजत जयंती सभागार के वो यादगार पल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर -आयोजन गुरुघासीदास विश्वविद्यालय
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में उपस्थित होकर डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने अपनी शास्त्री कथक नृत्य की प्रस्तुति दी प्रिया श्रीवास्तव की प्रस्तुति में कथक नृत्य की प्रस्तुति क्रम के अनुसार सर्वप्रथम शिवस्तुती को प्रस्तुत किया उसके पश्चात कत्थक के नथांग पक्ष की आपने प्रस्तुति दी आपकी प्रस्तुति के समापन सूफी कत्थक से किया जिसमें बाबा बुल्ले शाह बाबा फरीद के पलामू को अपने-अपने भाव के साथ प्रस्तुत किया.
आपकी प्रस्तुति मंत्रमुद्ध कर देने वाली थी कत्थक के जहां सगुण भक्ति धारा से प्रभावित वही सूफी कत्थक ने निर्गुण भक्ति धारा का माहौल बना दिया पूरा वातावरण भाव विभोर हो गया शानदार प्रस्तुति के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं डॉ प्रिया श्रीवास्तव डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग एवं रायगढ़ कथक केंद्र में सहायक प्राध्यापक हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space