ग्राम हालाहुली सरपँच धनेश्वरी सिदार के विरुद्ध एसडीएम खरसिया को पंचों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯ग्राम हालाहुली सरपँच धनेश्वरी सिदार के विरुद्ध एसडीएम खरसिया को पंचों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन*

*🎯14 वें,15,वित्त सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के राशि के गड़बड़ी सहित विकास कार्यों में अनदेखी का लगाया आरोप*
*🎯16 पंचों ने एसडीएम को लिखित आवेदन सौंप किया कार्यवाही का मांग*
*खरसिया* खरसिया के समीपस्थ ग्राम हालाहुली के वर्तमान सरपँच धनेश्वरी सिदार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज हालाहुली सरपँच पर गम्भीर आरोप लगाते हुए 16 पंचों का प्रतिनिधि मंडल नर खरसिया एसडीएम रोहित सिंह से मुलाकात करके लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए तत्काल सरपँच को बर्खास्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में वर्तमान सरपँच द्वारा उप सरपंच सहित पंचों के उपेक्षा का आरोप लगाया है। सरपँच के द्वारा ग्राम पंचायत में 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी किसी प्रकार के बैठक एवं ग्राम सभा का आयोजन न करना,बिना पंचायत प्रस्ताव के फर्जी तरीके से बिलो का आहरण करना।मनरेगा ,रोजगार गारंटी के कार्यो में अपने पति,पुत्र एवं परिजनों के नाम फर्जी तरह से मस्टर रोल में डालकर राशि आहरण करना। गाँव मे बोर-बोरिंग मरम्मत के नाम पर फर्जी तरीके से बिल व्हाउचर का आहरण एवं गड़बड़ी का आरोप।पंचायत के विधिवत प्रस्ताव के बिना विभिन्न तालाबो में मछली पालन के लिए लीज में देने सहित प्राप्त राशि का दुरुपयोग। ग्राम पंचायत में सीमेंट कांक्रीट एवं मुरुम रोड निर्माण में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। खरसिया एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन सौंपने के वक्त ग्राम पंचायत हालाहुली के कुल 17 में से 16 पंच मनोज राठौर, विश्वा सिंह,निर्मल सिंह,दीपेश कुमार,अनुपराम,जीवन राम,उमा बाई,देव कुमारी,सुनीता बाई,मंगली बाई,विजय प्रभा,कामिनी राठौर,मनीषा राठौर, फिरतीन,सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





