बड़ी खबरखरसिया में आयोजित एकोत्तरी चौका महाआरती में शामिल होने आएंगे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
📕बड़ी खबर📕खरसिया में आयोजित एकोत्तरी चौका महाआरती में शामिल होने आएंगे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल
📕खरसिया/रायगढ़📕* खरसिया में आयोजित एकोत्तरी चौका महाआरती कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आगमन आज हेलीकॉप्टर के द्वारा लगभग 12 बजे खरसिया कॉलेज मैदान में होगा ।
उसके पश्चात मुख्यमंत्री कबीर साहेब के अंतराष्ट्रीय चौका महा आरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग 1 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात पुनः हेलीकॉप्टर से ग्राम बैसपाली गायत्री यज्ञ में शामिल होने के लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से की जा चुकी है। उक्त कार्यक्रम में भारत देश सहित लगभग 12 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space