पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज के खबर का असर….स्कूली छात्राओं के छेड़छाड़ के आरोपी अजय ओगरे(शिक्षक) को किया गया निलंबित..
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज के खबर का असर….स्कूली छात्राओं के छेड़छाड़ के आरोपी अजय ओगरे(शिक्षक) को किया गया निलंबित

खरसिया/रायगढ़
खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष के वार्ड 14 गंजपीछे में सरकारी स्कूल के शिक्षक अजय ओगरे के विरुद्ध स्कूल के 6-7 छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा खरसिया चौकी सहित शिक्षा विभाग एवँ मीडिया(पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज) को शिक्षक के द्वारा आपत्तिजनक हरकत छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराया गया था जिसे पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खरसिया भाजयुमो नगर अध्यक्ष राधे राठौर के द्वारा ज्ञापन देकर भी बीईओ,एसडीएम, एसडीओपी को कार्यवाही की मांग किया गया था। जिसपर कार्यलय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के द्वारा
क्रम. 547 / शि,जांच/2023-24 रायगढ़ दिनाँक 30/01/23 जारी करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक अजय ओगरे को निलंबन की कार्यवाही किया गया है। विदित हो कि खरसिया उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का विधान सभा क्षेत्र है। गंजपीछे सरकारी स्कूल वार्ड 14 श्रीमती राधा सुनील शर्मा(अध्यक्षा) का वार्ड है लेकिन खरसिया चौकी में बच्चों एवँ अभिभावकों के लिखित शिकायत को टालमटोल करते हुए आज तक Fir दर्ज नही किया गया है जिससे वार्ड वाशियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






