*कुनकुनी में सार स्टील के जनसुनवाई पर लगे रोक…भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष ने एसडीएम के नाम दिया लिखित ज्ञापन* *प्रदूषण, भारी वाहनों से दुर्घटना,फसलों के उत्पादन पर प्रभाव सहित बाहरी लोगों के आवाजाही से अपराध बढ़ने की जताई आशंका*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुनकुनी में सार स्टील के जनसुनवाई पर लगे रोक…भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष ने एसडीएम के नाम दिया लिखित ज्ञापन
*प्रदूषण, भारी वाहनों से दुर्घटना,फसलों के उत्पादन पर प्रभाव सहित बाहरी लोगों के आवाजाही से अपराध बढ़ने की जताई आशंका* *⛔खरसिया/रायगढ़⛔*
कहतें हैं जहाँ विकास होता है वहां विनाश होना जरूरी है लेकिन कुनकुनी गांव में यह कहावत बिल्कुल उल्टा है यहां विकास के नाम पर सिर्फ विनाश ही विनाश दिखाई दे रहा है। खरसिया विधानसभा के गरीब आदिवासी परिवारों के शोषण एवं छलकपट से जमीन की रजिस्ट्री से शुरू हुआ यह खेल कई निर्दोष लोगों के मौत के बाद भी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े 300 एकड़ आदिवासी जमीन घोटाला से अपनी पहचान बना चुके कुनकुनी वेदान्ता कोल वाशरी के द्वारा विवादस्पद जमीन पर ही नए उद्योग सार स्टील की स्थापना के लिए 20 जनवरी 2023 को पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। जिसपर घोर आपत्ति जताते हुए भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष एवं वार्ड 8 के पार्षद राधे राठौर के द्वारा सार स्टील के स्थापना से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने सहित भारी वाहनों के आवाजाही से दुर्घटना बढ़ने की संभावना व्यक्त किया है। अपने ज्ञापन में उक्त उद्योग के विस्तार से कृषि रकबा घटने एवं प्रदूषण से भूमि की उर्वरा शक्ति घटने को आशंका के साथ – साथ बाहरी लोगों के आवाजाही से अपराध बढ़ने की आशंका भी व्यक्त किया गया है। खरसिया एसडीएम के नाम लिखित ज्ञापन सौंपने के दौरान पर्यावरण प्रदूषण को भी प्रमुख कारण बताया है। एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष राधे राठौर के साथ खरसिया नगर भाजपा अध्यक्ष सतीश अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





