NCB के समन से दीपिका की बढ़ी चिंता, लीगल टीम से ली कानूनी मदद: सूत्र
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
NCB के समन से दीपिका की बढ़ी चिंता, लीगल टीम से ली कानूनी मदद: सूत्र
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण ड्रग्स मामले में समन जारी किया है। जिसके बाद से दीपिका पादुकोण घबरा गई हैं। उन्होंने समन के बाद में गोवा में वकीलों की 12 सदस्यीय टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानूनी सलाह ली। दीपिका के वकीलों के साथ रणवीर सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर मौजूद रहें। यह जानकारी सूत्रों ने दी है।
सूत्रों ने बताया कि वह मैनेजर करिश्मा भी गोवा दीपिका पादुकोण के साथ हैं। बता दें कि करिश्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया था, लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए एनसीबी के समक्ष पेश नहीं हुई।
बता दें कि श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रुति मोदी, करिश्मा प्रकाश और सिमोन खंबाटा को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को बॉलीवुड-ड्रग जांच के लिए बुलाया है। जबकि रकुल और सिमोन को 24 सितंबर के लिए तलब किया गया है। वहीं दीपिका पादुकोण 25 सितंबर को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी।
सूत्रों ने बताया कि ‘पादुकोण आज गोवा से रवाना होंगी, आज रात मुंबई पहुंचेंगी।’
2017 की ड्रग चैट आई सामने: ‘D’, ‘K’ और जया साहा शामिल
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने दो बड़ी अभिनेत्रियों- ‘D’ और ‘K’ के व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया है, जो दोनों जया साहा के साथ व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे और जाहिर तौर पर इसका इस्तेमाल ड्रग्स के ‘लेनदेन’ के लिए होता था। ‘D’ बॉलीवुड में पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं जबकि ‘K’ 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और साल 2000 में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर उभरीं।
एक्सेस किए गए चैट अक्टूबर 2017 के हैं जिसमें ‘D’, “K” से “Maal” के बारे में पूछ रही हैं। जिसका ‘K’ ने जवाब दिया कि उसके पास यह है, लेकिन घर पर है। आगे ‘K’ ने कहा कि वह ‘अमित’ से यह पूछ सकती है, अगर वो चाहती हैं तो, ‘D’ ने ये भी स्पष्ट किया कि उसे “हैश” की जरूरत है न कि “weed” की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space