*🟥खरसिया बरगढ़ खोला क्षेत्र में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई एवँ तस्करी का खेल जारी🟥
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🟥खरसिया बरगढ़ खोला क्षेत्र में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई एवँ तस्करी का खेल जारी🟥

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के जोबी-खोला इलाके में डोमनारा के जंगलों से सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई एवं तस्करी का कार्य बेख़ौफ़ जारी….कल रात ही लकड़ी तस्करों ने डोमनारा सागौन नर्सरी से लगभग 50 नग सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का कार्य किया है। मामला मीडिया में आने के बाद हरकत में आये वन अमले के द्वारा मामले को लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा नही है कि विभाग को उक्त तस्करों के बारे में जानकारी नही है। बल्कि लगातार विगत 1 माह से क्षेत्र में सागौन के पेड़ों के अवैध कटाई का कार्य बेख़ौफ़ जारी है। मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं लापरवाही दोषी वन विभाग के कर्मचारियों एवँ अधिकारियों के निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही से ही वन विभाग के अधिकारियों एवँ तस्करों के मिलीभगत का खुलासा होगा*
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





