पटवारी कौशल यादव को अनुविभागीय अधिकारी रा बिलासपुर ने किया निलंबित,,,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटवारी कौशल यादव को अनुविभागीय अधिकारी रा बिलासपुर ने किया निलंबित,,,
बिलासपुर – पटवारी कौशल यादव को बिलासपुर अनुविभागीय अधिकारी रा, ने निलंबित किया है, बता दें कि कौशल यादव हल्का नम्बर 30 ग्राम बिजौर तहसील बिलासपुर को पटवारी हल्का नम्बर 29 ग्राम मोपका तहसील व जिला बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान ग्राम मोपका के भूमि नामांतरण प्रक्रिया में गम्भीर अनियमितता बरतने तथा छ ग सिविल सेवा आचरण नियम 3 के प्रावधानों का उनलघन करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन की अवधि के दौरान कौशल यादव का मुख्यालय राजस्व निरीक्षक कार्यालय बेलतरा में रहेगा।
बता दे कि पूर्व में इनके ऊपर कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है व आय से अधिक की संपत्ति मामले में भी इनके ऊपर eow/acb ने धारा 13,बी व 13,2 के तहत एफआईआर दर्ज किया था।
मुंगेली जिले में भी इनके द्वारा लगातार भ्रष्टाचार व अनियमितता बरती गई है, मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना में भी इनके ऊपर पूर्व में 420,,467,468,471,के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space