बिलासपुर फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति मामले में 6 अधिकारी दोषी संचालक डीपीआई द्वारा विभागीय जाँच के आदेश ,,,,पर्दाफ़ाश न्यूज के खबर का असर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति मामले में 6 अधिकारी दोषी संचालक डीपीआई द्वारा विभागीय जाँच के आदेश ,,,,पर्दाफ़ाश न्यूज के खबर का असर
*🟥बिलासपुर/छत्तीसगढ़🟥* बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियमो को ताक पर रखकर अपात्रो को अनुकम्पा नियुक्ति दे दी गई थी इस फर्जीवाड़े को पर्दाफ़ाश न्यूज के द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया था लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपर संचालक जे पी रथ से मामले की जांच कराई जा रही हैं, श्री रथ ने फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति की जाँच पूरी कर ली है उन्होंने आगे कार्रवाई के लिए फ़ाइल डीपीआई को सौप दिया है कोरोना काल में मृत शिक्षको व कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने में जमकर गड़बड़ी की गई हैं अपात्र लोगो को अनुकम्पा नियुक्ति दे दी गई जबकि साशन के नियमानुसार परिवार के सदस्य पहले ही सरकारी नौकरी में थे इसलिए वे अनुकम्पा नियुक्ति के पात्र नहीं थे इस अहम नियम को दरकिनार कर शिक्षा अधिकारी और क्लर्को ने मिलीभगत कर अनुकम्पा नियुक्ति दे दी । पर्दाफ़ाश न्यूज के द्वारा इस फर्जीवाड़े के उजागर करने के बाद लगातर हो रही जांच में अभी तक गलत तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति पाने के मामले में 8 लोगो को बर्खास्त किया जा चुका है।
फर्जी तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति मामले में इनके आ रहे नाम- इस फर्जीवाड़े मामले में तत्कालीन प्रभारी डीईओ पी दाशरथी, सेक्शन क्लर्क विकास तिवारी, के साथ अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए जिला स्तरीय समिति में शामिल तत्कालीन बीईओ बिल्हा पी एस बेदी ,बीईओ मस्तूरी अश्वनी भारद्वाज ,बिल्हा स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र कुमार, व तत्कालीन ऑडीटर सीपी पांडेय के खिलाफ जाँच के आदेश जारी किया जा चुका हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space