*श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की राष्ट्रीय गूंज* *राष्ट्रीय प्रतियोगिता मधुगुंजन बिलासपुर में जीता 5 गोल्ड 2 सिल्वर व 1 रजत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की राष्ट्रीय गूंज*
*राष्ट्रीय प्रतियोगिता मधुगुंजन बिलासपुर में जीता 5 गोल्ड 2 सिल्वर व 1 रजत*
कला विकास केंद्र बिलासपुर द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंचीय कला प्रतियोगिता दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल 22 को प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ के छात्र छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रस्तुति देते हुए रायगढ़ कथक की पुनः अमित छाप छोड़ी है, महाविद्यालय की 24 सदस्यीय टीम ने अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक व गुरु श्री शरद वैष्णव जी के निर्देशन व श्रीमती रोशनी वैष्णव , सुश्री जेनिफर जोसेफ व चित्रांशी पणिकर के सह निर्देशन में आठ अलग-अलग फॉर्मेट व एज ग्रुप में हिस्सा लेकर आठो में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर एक अलग उपलब्धि हासिल की इसमें सर्वप्रथम कुमारी आशिता सिकदर ने सब जूनियर एकल कथक में प्रथम स्थान, जूनियर एकल कथक में कुमारी भव्यांशी पढिकर ने प्रथम स्थान , सीनियर एकल कथक में सुश्री देवीका गुप्ता ने प्रथम स्थान ,सुश्री सुरभि राज ने द्वितीय स्थान एवं सुश्री निधि बाजपाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , सब जूनियर ग्रुप कथक में पंखुड़ी गुप्ता , सेल्वी सहगल ,यक्षा चौहान ,रावि गुप्ता , वैभवी शर्मा , अंशिका स्वर्णकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , सब जूनियर द्वितीय ग्रुप कत्थक में वर्णिका अग्रवाल, सुरनैना गुप्ता ,आशना आर्यन , तन्निष्ठा ठाकुर , अरण्या गोयल , मिशिका सहगल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग ग्रुप कथक में यूनिका मस्ता , काशवी बेरीवाल ,भव्या पटेल, अक्षिता चौरे, भव्यांशी पणिकर, रीत जैन व आराध्या साव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ कथक व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, आप सभी के साथ संगत पर गुरु श्री शरद वैष्णव तबला एवं पढ़ंत, श्री लाला राम लोनिया जी गायन एवं कु. भव्यांशी पणिकर पढ़ंत पर थे, उक्त सफलता व लगातार मिलने वाले बधाई संदेश से नव सृजनित बाल कलाकार काफी उत्साहित हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space