कांग्रेस सरकार आने से विद्युत विभाग हुई ठप्प-टिकेश डनसेना*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कांग्रेस सरकार आने से विद्युत विभाग हुई ठप्प-टिकेश डनसेना*

खरसिया के ग्राम बर भावना में भाजपा सरकार के समय माननीय विष्णुदेव साय पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री के प्रयास से इस आदिवासी अंचल गुर्दा बर भावना क्षेत्र में विद्युत की पूर्ति के लिए 315 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सबस्टेशन करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया था परंतु आज शासन बदलते ही आदिवासी अंचल क्षेत्र में विद्युत की स्थिति पुनः खराब हो गई है जिसका कारण समझ से परे है आज आदिवासी क्षेत्र के साथ पूरे चपले फीडर में लो वोल्टेज से भारी परेशान हैं लोग एवं दिन में 10 बार लाइट गोल हो जाता है। दो-तीन दिन तक लाइट बंद रहता है जिससे जनजीवन को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है आप सब को भी ज्ञात है कि आज के जनरेशन में विद्युत हमारी जन जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है जिस कारण खरसिया विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा टिकेश डनसेना के द्वारा स्थानीय विधायक जो छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा मंत्री हैं एवं भाजपा सांसद गोमती साय जी एवं जिला अध्यक्ष (कलेक्टर) रायगढ़ एवं विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता रायगढ़ को एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि इस क्षेत्र में विद्युत की समस्या का शीघ्र निराकरण करें एवं ग्राम बरभौना में जो लगभग 2000 जनसंख्या का गांव है वहां एक ही ट्रांसफार्मर 63 केवी का लगा हुआ है जो अपर्याप्त है वहां एक और ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है जिसे लगाना उचित होगा एवं बरभौना इंदिरा आवास मोहल्ला में दो तार लाइन खींची गई है जिसे 3 तार किया जाना उचित होगा जिससे उस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को विद्युत का लाभ मिलेगा। इस ग्रीष्म ऋतु के समय विद्युत प्रदाय की कमी होने के कारण पीने की पानी की सप्लाई में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उक्त मांग को शीघ्र पूरा किया जाना उचित होगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





