पामगढ़ में पटवारी से त्रस्त भूस्वामी* राजस्व मंत्री के प्रभार जिले पटवारी अवेध वसूली में जुटे..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पामगढ़ में पटवारी से त्रस्त भूस्वामी*
सरकार ने भले ही नक्शा खसरा इसके साथ ही ऋण पुस्तिका को किसानों और खातेदारों को मुफ्त पर दिलाने का आदेश जारी किया है लेकिन यह अभी भी दूर कौड़ी है।
प्रदेश में भू स्वामियों को अपने जमीन से संबंधित कागजात आसानी से मिल सके इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने भुईयां सॉफ्टवेयर मैं सभी रिकार्डों को दर्ज करा दिया है ताकि भूस्वामी आसानी से अपनी रिकार्ड और जमीन की स्थिति जान सके। किसानों की मांग पर आसानी से ऋण पुस्तिका भी उनके जमीन का बना कर दिया जाना है लेकिन आज भी कई जगह पटवारियों की मनमानी के चलते किसानों को एड़ी चोटी एक करना पड़ रहा है। अभी भी ऋण पुस्तिका नहीं मिल पा रही है कहीं पटवारी के द्वारा लंबी चौड़ी रकम की मांग की जा रही है तो कहीं जानबूझकर उन्हें पेसी दी जा रही है। सरकार ने भले ही नीति बना रखी है लेकिन उस पर काम करने वालों की नियत ठीक नहीं होने से लाभ नहीं मिल पा रहा है।ऐसा ही हाल पामगढ़ क्षेत्र में है जहां किसानों से ऋण पुस्तिका के बदले हजारों रुपए की राशि मांग की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space