अगर आरोप हुए प्रमाणित तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास-उमेश अग्रवाल..जिला अध्यक्ष भाजपा, चरित्र हत्या के लिए झूठी शिकायत कराने वाले होंगे बेनकाब जिला भाजपा की प्रेस वार्ता…निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अगर आरोप हुए प्रमाणित तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास-उमेश अग्रवाल
जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोपो से बिफरी जिला भाजपा
ज्ञापन सौपा और निष्पक्ष जाँच की मांग की
रायगढ़-जिलाभाजपा अध्यक्ष पर लगे मिथ्या आरोपो की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज जिलाभाजपा बिफरी नजर आई l आज नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी वरिष्ठ भाजपा नेत्री शीला तिवारी सहित आधा दर्जन महिला पदाधिकारीयो ने जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ सौपी गई शिकायत को लेकर आज कोतवाली मे ज्ञापन सौप कर निष्पक्ष जाँच की माँग की है l नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ यह दुष्प्रचार है l महिलाओ के साथ ऐसी किसी भी घटना स्वीकार्य नही है लेकिन इस शिकायत की निष्पक्ष जाँच की जावे l मामले से जुड़े सभी तथ्यों की निष्पक्ष जाँच हो l एकतरफा किसी भी कार्यवाही का भाजपा पुरजोर विरोध करती है l शीला तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का सम्मान करते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए l मामले की निष्पक्ष जांच किये बिना ही एफआईआर किये जाने का विरोध है l पुलिस अधीक्षक को सौपे ज्ञापन में कहा गया कि घटना छः माह पुरानी है और जिस घटना स्थल का उल्लेख किया गया है वहाँ 24 घंटे कार्यालयीन कर्मचारी रहते है l पुलिस के जरिये न्याय मांगने की बजाय पीड़िता ने प्रदेश में शिकायत कर छवि बिगाड़ने का प्रयास किया l इस दौरान महिला मोर्चा महामंत्री दुर्गा देवांगन, आरती सिंह,सुशीला चौहान, त्रिवेनी डहरे,बीना चौहथा,मीनाक्षी देवांगन,नेहा देवांगन,गुड़िया,सविता चौहान,रजनी भट्ट.ईश कृपा तिर्की सुमीत शर्मा ,शशिकांत शर्मा, शैलेश माली,सतनाम सिंह,खोलू सारथी,निरंजन शर्मा,आकाश शर्मा, राघवन सिंह,डिग्री लाल साहू मितेश शर्मा ,सूरज शर्मा, ओमकार तिवारी जीवर्धन चौहान,कार्तिक साहू,सुजीत लहरे अंकुर गोरख,अविनाश चौहान, गगन कातोरे,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space