📕डेविड राठिया को श्रद्दांजलि देने पहुंचे धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया* *📕गोरपार पहुंच मृत आत्मा को श्रद्दांजलि अर्पित कर परिजनों को बंधाया ढांढस*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕डेविड राठिया को श्रद्दांजलि देने पहुंचे धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया*
*📕गोरपार पहुंच मृत आत्मा को श्रद्दांजलि अर्पित कर परिजनों को बंधाया ढांढस*

*📕खरसिया/रायगढ़📕* गोरपार हायर सेकेंडरी स्कूल के लिपिक डेविड राठिया की नृशंस हत्या होली के दिन 9 युवकों के द्वारा कर दिया गया था। मामूली कहासुनी को लेकर युवक की हत्या किये जाने से के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल था हालाँकि खरसिया-जोबी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया था।
नव युवक डेविड राठिया पिता स्व.तामरेश्वर राठिया(पूर्व प्राचार्य जोबी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल) के दशगात्र एवं चन्दनपान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रायगढ़ जिले सहित कोरबा,जशपुर एवँ छत्तीसगढ़ से स्वजातीय सहित भारी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधी शामिल हुए थे।
डेविड राठिया के छोटे दादा हेमसिंह राठिया पूर्व जनपद अध्यक्ष खरसिया से मुलाकात करके एवं डेविड राठिया के परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





