10 सूत्रीय मांग को लेकर खरसिया अधिवक्ता संघ ने निकाली हुंकार रैली* *रायगढ़ जिले के सैकड़ों अधिवक्ताओ ने लिया हिस्सा- भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी…..जगह जगह हुआ स्वागत नागरिको ने बरसाए फूल…
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*10 सूत्रीय मांग को लेकर खरसिया अधिवक्ता संघ ने निकाली हुंकार रैली*
*रायगढ़ जिले के सैकड़ों अधिवक्ताओ ने लिया हिस्सा- भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी*

*सिविल न्यायालय का किया 1 दिवसीय बहिष्कार-एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक आंदोलन जारी रखने कही बात*
*जगह जगह सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने किया स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था-कहा भ्रस्टाचार के विरुद्ध जंग में नागरिक भी अधिवक्ताओं के साथ*
*📕खरसिया/रायगढ़📕* आज दस सूत्रीय मांग को लेकर खरसिया अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में रायगढ़ जिले के अधिवक्ताओं ने भ्रस्टाचार के खिलाफ जमकर भरी हुंकार, रायगढ़ जिला मुख्यालय में 11 फरवरी को तहसील न्यायालय रायगढ़ में भ्रस्टाचारी तहसीलदार सुनील अग्रवाल के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं भ्रस्टाचार का मुद्दा अब पूरे छत्तीसगढ़ में गूंजने लगा है। रायगढ़ अधिवक्ताओं के विरुध्द दर्ज FIR वापस लेने सहित छग के राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवँ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग,राजस्व अधिकारियों से न्यायालयीन कार्य न कराए जाने ,राजस्व अधिकारियों से केवल प्रसासनिक कार्य कराए जाने,सभी राजस्व एवं पटवारी कार्यालयों में सीसी कैमरा लगाए जाने,सभी राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों के विरुध्द लंबित शिकायतों पर अपराध दर्ज करने,जिला मुख्यालय में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्युरो की स्थापना,लोकसेवा केंद्र को समाप्त किये जाने,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध अपराध दर्ज करने से पहले अधिवक्ता संघ की सहमति अनिवार्य लिए जाने एवं छत्तीसगढ़ से भ्रस्टाचार को समूल समाप्त करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के तहत आज खरसिया तहसील अधिवक्ता संघ सहित रायगढ़ के सैकड़ो अधिवक्ताओ ने मिलकर खरसिया स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा में माल्यार्पण पश्चात लगभग 3 बजे नारे बाजी के साथ रैली की शुरुआत की । रैली में भ्रस्टाचार एवं भ्रस्टाचारी तहसीलदार को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मुद्दों को जोर शोर से उठाया गया। भ्रस्टाचार के विरुद्ध आंदोलन में आम जनमानस को साथ लेने उनसे भी सहयोग की अपील की गई।
*📕स्टेशन चौक में हुई आम सभा……*
खरसिया स्टेशन चौक में आम सभा को रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय से सम्बोधित करते हुए रायगढ़ तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओ के साथ हुए घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक निरंतर आंदोलन जारी रखने की बात कही।
खरसिया में आयोजित रैली में रायगढ़ जिले से पधारे अधिवक्ताओ सहित भ्रस्टाचार के विरुध्द आंदोलन को सफल बनाने खरसिया की जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
*📕जमकर हुई नारेबाजी-*जगह जगह जमकर भ्रस्टाचार एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।
*📕भारी संख्या में महिला अधिवक्ताओ ने लिया हिस्सा*
खरसिया तहसील सहित रायगढ़ जिले से म भारी संख्या में महिला अधिवक्ताओं ने भी उक्त आंदोलन में जमकर भागीदारी निभाई एवं जमकर नारेबाजी किया।
*रायगढ़ चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा में अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष एवँ साथियों ने माल्यार्पण किया।
*जगह जगह सामाजिक संगठनों ने बरसाए फूल तो आंदोलन रत अधिवक्ताओ का फूल मालाओं से किया स्वागत-जगह जगह शीतल पानी एवं जूस ठंडे की व्यवस्था*
सबसे पहले अधिवक्ताओ की रैली का खरसिया लोकनिर्माण विभाग रेस्ट हाउस के पास कुशाभाऊ ठाकरे काम्प्लेक्स के युवा व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवँ जूस ठंडा पानी पिलाया।
स्टेशन चौक(लखीराम चौक) के पास खरसिया बीजेपी नगर मंडल के द्वारा पुष्पहार से अधिवक्ताओ का स्वागत एवं ठंडा पानी तथा जूस पिलाया गया।
स्टेशन रोड में भी शराफा व्यवसायियों ने स्वागत कर नास्ता पानी जूस का इंतजाम किया।
पुराना स्टेट बैंक के पास भी दीपचंद शिवकुमार परिवार के द्वारा जूस एवं ठंडा पानी पिलाकर स्वागत किया गया।
गायत्री परिवार के द्वारा भी अधिवक्ताओं का तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बिस्किट भी खिलाया गया।
अग्रसेन चौक एवं अर्चना टाकीज एवं रायगढ़ चौक के पास पुष्पहार से स्वागत शिवसेना खरसिया के उत्साही युवाओं द्वारा किया गया।
हनुमान चौक पुरानी बस्ती के युवाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडा शर्बत पिलाया गया। भ्रस्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओ के आंदोलन को अपना सहयोग एव समर्थन दिया।
अम्बेडकर चौक में रैली का हुआ समापन खरसिया अधिवक्ता संघ के तरफ से खरसिया के आम नागरिकों सहित जिले भर से आये अधिवक्ताओ का आभार प्रदर्शन कर राष्ट्रगान के साथ आज के आंदोलन को समापन की घोषणा किया गया। सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





