*खरसिया में आज ओपी चौधरी के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन हुआ – ” टॉय टॉय फिस्स “..खराब मौसम को बताया कारण*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया में आज ओपी चौधरी के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन फ्लॉप – ” टॉय टॉय फिस्स “..खराब मौसम को बताया कारण*
*खरसिया विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं नशा के खिलाफ खरसिया चौकी घेराव का किया गया था घोषणा*
*व्यापक प्रचार प्रसार के बाद जब नही जुटे कार्यकर्ता व आमजन तो मौसम का बहाना बता कार्यक्रम किया निरस्त।*
*15 वर्षों तक नशा के कारोबार को बढ़ावा देने वालों ने भी इस आंदोलन से बनाई दूरी।*
खरसिया-:
खरसिया क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं नशा के खिलाफ खरसिया नगर बीजेपी के द्वारा बीजेपी के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व मे खरसिया पुलिस चौकी के घेराव आंदोलन का कार्यक्रम रखा था। किंतु कहते है समय के साथ साथ सिक्के की चमक कम होती चली जाती है। ऐसा ही ही बीजेपी नेता ओपी चौधरी के साथ हुआ जब खरसिया विधानसभा चुनाव में 74 हजार से ज्यादा व्होट पाने के बाद भी खरसिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के भावनाओ का मजाक उड़ाके आम जनता को अनदेखा कर जमीनी कार्यकर्ताओ जिन्होंने विधानसभा चुनाव में इनके लिए जमीन आसमान एक किया उनको इग्नोर कर कभी रायगढ़ विधानसभा तो कभी चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ख्वाब देखने वाले युवा बीजेपी नेता को जब उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र में अपना जादू न चलते देख फिर से खरसिया विधानसभा क्षेत्र में लौट अपना वजूद तलाशने के लिए आज 29 दिसम्बर को खरसिया पुलिस चौकी के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। वजह बताई गई थी खरसिया क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं नशा के कारोबार को लेकर जबकि असल मे देखा जाए तो विगत 15 वर्ष बीजेपी सरकार एवं वर्तमान 3 वर्ष कांग्रेस सरकार दोनो में ही खरसिया विधानसभा के लगभग 50-60प्रतिशत गांवो एवं खरसिया नगर के प्रत्येक वार्डो में नशे का कारोबार खूब बढ़ा है। किंतु भीतर से तथाकथित नेताओ का मौन समर्थन ही मिलता रहा है।इस पर नए नवेले नेताजी की नींद आज खुल रही है।यही वजह थी कि आज के आंदोलन से 15 वर्ष तक सत्ता की मलाई खाने वाले नेताओं सहित उक्त काले कारोबार को मौन समर्थन देने वाले नेताओं एवं माफियाओं ने भी दूरी बना लिया है।
नशा के कारोबार एवं अपराध के खिलाफ आंदोलन में युवाओं ने भी अपनो उपस्थिति नही दी नतीजा आज का आंदोलन सुपर फ्लॉप होने की सम्भावना को देखते हुए बीजेपी के कहर ब्वॉय को आजका आयोजित आंदोलन स्थगित करना पड़ा। फिर क्या करते नेता जी मजबूरी में खरसिया शिशु मंदिर में चल रहे आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर सहित बीजेपी नेताओं के घर जाने का सिलसिला चलता रहा।
लोगों के बीच आजके आंदोलन के स्थगित सम्भावित फ्लॉप होने के बीच लोगों में यह चर्चा खूब होती रही कि एक समय सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ने वाली भीड़ एवं कहर ब्वॉय के लगातार घटते समर्थको एवं फालोवरो के बीच अब आखिर करते भी तो क्या करते।
खैर आज के इस आयोजन के निरस्त होने के लिए मौसम के बदलाव को भले ही कारण बताया जा रहा । लेकिन खरसिया नगरपालिका घेराव आंदोलन में फजीहत कराने के बाद आज के आंदोलन को निरस्त कर जैसे तैसे अपनी इज्जत बचाई।अब देखना यह है कि इस आंदोलन को भविष्य कब और कितनी दमदारी के साथ किया जायेगा??
आरती वैष्णव
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space