नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण में, बैनरों से सोनिया गांधी राहुल गांधी की फोटो रही गायब राष्ट्रपिता और संविधान निर्माता की प्रतिमा माला को तरसी. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण में, बैनरों से सोनिया गांधी राहुल गांधी की फोटो रही गायब राष्ट्रपिता और संविधान निर्माता की प्रतिमा माला को तरसी.

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण में, बैनरों से सोनिया गांधी राहुल गांधी की फोटो रही गायब

राष्ट्रपिता और संविधान निर्माता की प्रतिमा माला को तरसी

 

खरसिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शहीद नंदकुमार पटेल हमेशा सक्रिय रहते हुए किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला एवं युवाओं के उत्थान व विकास के लिए लगातार काम करते रहे। शहीद नंदकुमार पटेल संघर्ष का दूसरा नाम थे। उनका छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर, किसानों, आदिवासी मजदूरों, महिलाओं व युवाओं सहित सभी वर्गो के विकास के लिए जो संकल्प व सपना था उसको साकार करने के लिए आज छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल आज रायगढ़ जिले के विकसखंड मुख्यालय खरसिया के विश्राम गृह के सामने शहीद श्री नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद महात्मा गांधी कालेज प्रांगण में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना, लघु वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम शहीद नंदकुमार पटेल की सोच को धरातल में पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। हमारा यह लक्ष्य भी है कि उनके बताए रास्तों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।

बैनरों से नहीं दिखी सोनिया गांधी राहुल गांधी की फोटो –

स्थानीय कांग्रेसी नेतागण अपनी अपनी फोटो छपवाने के चक्कर मे शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दरकिनार कर दिया गया, ना ही उनको मंच के बैनर में जगह दी गई ना ही नगर में लगे सैकड़ो होर्डिंग्स में उनको स्थान मिला जिसकी चर्चा नगर के चौक चौराहों में होती रही। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नगर सरकार के रवैये से नाखुश दिखे और शायद इसी कारण से उनको मंच में स्थान भी नही दिया गया जिसकी चर्चा कार्यक्रम के दौरान होती रही। बैनरों में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो कटने से एक मंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की, सूत्रों के अनुसार सोमवार को हुए नंदकुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण उनको प्रदेश भर में किरकिरी का सामना करना पड़ा जिससे नगरपालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा की कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ रही है कही ढाई ढाई साल का फॉर्मूला खरसिया में लागू ना कर दे अगर ऐसा हुआ तो किसी दूसरे को खरसिया में नगरपालिका अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

राष्ट्रपिता और संविधान निर्माता की प्रतिमा माला को तरसी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम स्थल जाने वाले मार्ग पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (रायगढ़ चौक) और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर (काम्प्लेक्स) की प्रतिमा स्थापित है किंतु कांग्रेसी नेताओं एवं मुख्यमंत्री इन दोनो महापुरूषो को माला तक पहनाना उचित नही समझा गया। जिसकी चर्चा दिनभर नगर के चौक चौराहों पर चलती रही।

*भूपेश बघेल ने बढाया गोपाल सिंह जूदेव मान*
शहीद नंदकुमार पटेल के प्रतिमा अनावरण अवसर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने नगर सहित प्रतिमा स्थल को पूरे बैनर पोस्टरों से पाट दिया था। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं का फोटो नहीं था किंतु कालेज ग्राउण्ड में हुए सभा के दौरान जब क्षेत्र के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया तो उन्होने केवल शहीद नंदकुमार पटेल व स्वर्गीय चनेशराम राठिया के सखा गांधीवादी नेता छत्तीसगढ़ संग्राम सेनानी गोपाल सिंह जूदेव के हाथों ही माला पहन कर उन्हें काफी सम्मान दिया।

इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, द्वारकाधीश यादव, चंद्रदेव राय, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक प्रकाश नायक, विधायक चक्रधर सिंह सिदार, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विनय भगत, गुलाब कमरो, किस्मत लाल नंद, मोहित राम केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदरदास, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सदस्य छत्तीसगढ़ बीज निगम दिलीप पाण्डेय, आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031