राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र 4 पहाड़ी कोरवाओं की मौत, उल्टी दस्त से अब तक जा चुकी 15 की जान, जाने पूरा मामला………दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद कोरवाओं की नही ली जा रही सुध….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जशपुर ब्रेकिंग – राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र 4 पहाड़ी कोरवाओं की मौत, उल्टी दस्त से अब तक जा चुकी 15 की जान, जाने पूरा मामला
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की मौत, एक ही परिवार के 3 लोगो की हुई मौत, दूसरे परिवार से 1 की मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उल्टी दस्त से हुई मौत, 10 दिन कर अंदर 4 लोगो की मौत, पहाड़ी कोरवा बस्ती से जनवरी से लेकर अबतक लगभग 15 लोगो की मौत, बगीचा तहसील के सरधापाठ पकरीटोली की घटना
जशपुर :- जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र अंतर्गत सरधापाठ में उल्टी व दस्त के प्रकोप से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है,इसमें बीते 10 दिनों में 4 लोगों की मौत की जानकारी उजागर हुई है।लगातार क्षेत्र में मौत के बढ़ रहे आंकड़ों ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवाओं के लिए प्रशासन से मिलने वाले स्वास्थ सुविधाओं की पोल खोल दी है।
ज्ञात हो कि जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक अंतर्गत सरधापाठ के पकरीटोली में उल्टी व दस्त की बीमारी से लगातार राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है,जिसकी जानकारी लगते ही भाजपा नेता मुकेश शर्मा सरधापाठ पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू हो वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की ग्राम में बीते 10 दिनों के भीतर एक ही परिवार से 3 पहाड़ी कोरवाओं (सुरती उम्र 60, प्रमिला 22 वर्ष,जेहला उम्र 65) की मौत हो चुकी है,जबकि एक अन्य पहाड़ी कोरवा भी इसी बीमारी की चपेट में आने से मौत के मुंह में समय है।ग्रामीणों ने बताया की यहां जनवरी से अभी तक कुल १५ लोग इस बीमारी की चपेट में आने से मृत हो चुके हैं।ग्रामीणों का आरोप है की शासन व प्रशासन से मिलने वाले समुचित स्वास्थ सुविधा के अभाव के कारण समय पर उपचार नहीं हो सका जिससे पहाड़ी कोरवाओं की मौत उल्टी व दस्त के कारण हुई है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, रघुनंदन यादव, नान्हू यादव, पहाड़ी कोरवा मुखिया करमा राम उपस्थित रहे।
मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के बाद वे मृतक के परिवार से मिलने गए और उन्हें आर्थिक मदद भी किए हैं,मौके पर पहुंचने के बाद यहां मौत के बढ़ते आंकड़ों से वे आश्चर्यचकित हैं,बड़ी विडंबना है यहां उल्टी दस्त से मौत ने सरकार के दावे की पोल खुल रही है।मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आह्वान किया है कि वे यूपी में राजनीति करने के बजाय अपने राज्य में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की स्थिति पहले जानें,उनके राज्य में उल्टी दस्त से हुवे मृत पहाड़ी कोरवाओं के परिजनों को 20 लाख रुपए आर्थिक मदद का मांग भूपेश सरकार से मुकेश शर्मा ने किया है।
इसके साथ ही सरकार के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुवे कहा कि जन जागरूकता की अभाव व स्वास्थ सुविधा में लापरवाही के कारण ग्रामीणों की स्थिति दयनीय है।यहां के पहाड़ी कोरवाओं को आज शासन की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस कारण आज भी यहां के लोग ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space