चकमा देकर आरोपी फरार, 833 किलो गांजा के साथ पकड़े गए थे दो तस्कर….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
RAIPUR: अफसरों को चकमा देकर आरोपी फरार, 833 किलो गांजा के साथ पकड़े गए थे दो तस्कर

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर हिरासत से आरोपी फरार हो गया है। लेकिन इस बार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से नहीं बल्कि DRI के अफसरों की हिरासत से चकमा देकर भाग खड़ा हुआ है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले से 833 किलो गांजा की तस्करी करते 2 आरोपी बंडारी चंद्रशेखकर और भूपेंद्र सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था. वहीं दोनों को गिरफ्तार कर रायपुर के सिविल लाइन स्थित डीआरआई कार्यालय लाया गया था। जहां अफसरों को चकमा देकर आरोपी वाहन चालक बंडारी चंद्रशेखर फरार हो गया है।
इस मामले की सूचना तत्काल सिविल लाइन कंट्रोल रूम को देने पर पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक व उसके साथी को DRI ने आंध्रप्रदेश की एक गाड़ी में 833 किलो गांजा की तस्करी करते हुए गरियाबंद में पकड़ा था। आरोपी की फ़ोटो सहित पहचान पत्र के आधार पर उसकी तलाश में टीमें जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space