*श्रमजीवी पत्रकार संघ ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी से की मुलाकात*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्रमजीवी पत्रकार संघ ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी से की मुलाकात*
@*कोरोना काल में आर्थिक रूप से जूझ रहे पत्रकारों को सहायता राशि दिए जाने रखी मांग*!
*असलम खान छत्तीसगढ़ डेस्क न्यूज*:-डीजीपी डीएम अवस्थी से श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं न्यूज़ वर्ल्ड के स्टेट हेड नितिन चौबे साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य शमीम अख्तर ने मुलाकात की।
जहां भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उन्हें छत्तीसगढ़ में लगातार पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देने वाले आदतन अपराधी जिसमें पत्रकार साथी अखिलेश नामदेव सहित अन्य पत्रकार भी शामिल है ,ऐसे अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। जिसके पश्चात तत्काल रुप से डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया।
इसके अलावा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी मुलाकात की और उन्होंने भी इस मामले पर तत्काल रूप से कार्रवाई किए जाने के लिए आश्वस्त किया,साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किए जाने और कोरोना काल में आर्थिक रूप से जूझ रहे 300 से भी ज़्यादा पत्रकारों को सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान किए जाने की भी मांग की। श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांगों पर तत्काल रुप से गृहमंत्री ने भी संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space